Trending Photos
Haryana News: चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा का नया भवन बनने का रास्ता अब साफ हो गया है. प्रशासन ने विधानसभा की जमीन के बदले 12 एकड़ जमीन देने के प्रस्ताव पर सहमति दी है. इससे पहले सेंसिटिव जोन को लेकर कुछ रुकावटें थीं, जिन्हें अब दूर कर दिया गया है. यह कदम हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के प्रयासों का परिणाम है.
हरियाणा विधानसभा का नया भवन को मिली मंजूरी
हरियाणा विधानसभा भवन के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने पहले सहमति तो दी थी, लेकिन एन्वायर्नमेंट एवं फॉरेस्ट क्लीयरेंस के कारण प्रक्रिया में रुकावट आ गई थी. इसके बाद हरियाणा सरकार ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को बदलाव के लिए प्रस्ताव भेजा. अब केंद्र सरकार ने इस पर अधिसूचना जारी कर दी है, जिससे सभी रुकावटें समाप्त हो गई हैं.
प्रशासन के अनुसार, हरियाणा की ओर से पंचकूला क्षेत्र में दी गई जमीन चंडीगढ़ के IT पार्क के 123 एकड़ जमीन के पास स्थित है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जुलाई 2022 में जयपुर में एनजेडसी की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: लाजपत नगर में नाबालिग और उसके मौसी से कार में गैंगरेप, 5 आरोपी गिरफ्तार
नई विधानसभा के लिए भूमि आवंटन
चंडीगढ़ की ओर से रेलवे स्टेशन से IT पार्क को जाने वाली सड़क के पास 10 एकड़ जमीन नई विधानसभा के लिए दी जा रही है. इसके बदले हरियाणा से 12 एकड़ जमीन ली जाएगी. मनसा देवी कॉम्प्लेक्स के पास की यह जमीन ईको सेंसिटिव जोन में आती है, लेकिन केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय ने इस पर अधिसूचना जारी कर बदलाव कर दिए हैं.
प्रशासनिक प्रक्रिया का सरलीकरण
अब प्रशासन को आसानी से यह जमीन ट्रांसफर की जा सकती है. इसके साथ ही, रेलवे स्टेशन के पास विधानसभा की जमीन हरियाणा सरकार को सौंप दी जाएगी. हरियाणा सरकार ने पहले ही जमीन के लिए 550 करोड़ की राशि देने के लिए सहमति जताई थी.
अंतिम अधिसूचना जारी होने पर पूर्व विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया है. यह विकास हरियाणा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो विधानसभा के नए भवन के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा.