Haryana News: दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने संकल्प यात्रा के नाम पर विपक्ष द्वारा राजनीति करने के आरोपों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आमजन की समस्याओं का घर द्वार पहुंचकर समाधान करवाना राजनीति नहीं बल्कि सरकार द्वारा सेवा भावना से कार्य किया जा रहा है.
Trending Photos
Haryana News: देश में इन दिनों सरकार की ओर से विकसीत भारत संकल्प यात्रा चलाया जा रहा है, जिसको लेकर लगातार बयानबाजियां हो रही हैं. इसी कड़ी में दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने कहा कि सरकार की ओर से सेवा भावना से यह काम किया जा रहा है. लोगों की समस्याओं का घर-द्वार पहुंचकर समाधान करवाना राजनीति नहीं बल्कि सेवा भावना है.
दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने संकल्प यात्रा के नाम पर विपक्ष द्वारा राजनीति करने के आरोपों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आमजन की समस्याओं का घर द्वार पहुंचकर समाधान करवाना राजनीति नहीं बल्कि सरकार द्वारा सेवा भावना से कार्य किया जा रहा है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है तो यात्रा के नाम से फजूल की बातें कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का प्रयास कर रही है. भारत संकल्प यात्रा से आमजन को तुरंत फायदा मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: 1 जनवरी से हड़ताल पर राशन डिपो संचालक, अनुराग ढांडा ने बोला सरकार पर हमला
विधायक सोमबीर सांगवान ने गांव पैंतावास कलां और चरखी में पहुंची संकल्प यात्रा में शिरकत की और लाभार्थियों को सम्मानित किया. विधायक के साथ एसडीएम नवीन कुमार ने भी विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों को जनसमस्याओं के तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए. विधायक सोमबीर सांगवान ने कहा कि यात्रा के माध्यम से सकारात्मक बलदाव लाकर देश के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखने का कार्य हो रहा है. लोगों को देश के विकास के साथ जोड़कर आगे बढ़ने का संदेश भी दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेना प्रत्येक पात्र व्यक्ति का हक है और सरकार विकसित भारत यात्रा के माध्यम से इसे सार्थक कर रही है. अभी तक यात्रा द्वारा जिला के 70 फीसदी गांवों को कवर किया जा चुका है और इस दौरान हजारों लोगों को केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उपलब्ध करवाया गया है.
INPUT- Pushpendra Kumar