Haryana News: प्रेम प्रसंग के आड़े आ रहा था पति, प्रेमी संग मिल नशे का ओवरडोज देकर कर दी हत्या
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2062924

Haryana News: प्रेम प्रसंग के आड़े आ रहा था पति, प्रेमी संग मिल नशे का ओवरडोज देकर कर दी हत्या

Haryana News: ASP हिमाद्री कौशिक ने बताया कि आकाश कोचिंग सेंटर से छुट्टी कर निकले मुसिंबल निवासी 30 वर्षीय नीटू राणा चार जनवरी को लापता हो गया था. रातभर उसके परिवार के लोग उसकी तलाश करते रहे. पांच जनवरी की सुबह उसका शव गांव के पास ही खेतों में मिला था.

Haryana News: प्रेम प्रसंग के आड़े आ रहा था पति, प्रेमी संग मिल नशे का ओवरडोज देकर कर दी हत्या

Haryana News: यमुनानगर के मुसिंबल गांव के निवासी 30 वर्षीय नीटू राणा की 5 जनवरी को नशे की ओवरडोज देकर हत्या की गई थी. अपराध शाखा - 2 की टीम ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान सोनीपत के गांव बरौणा निवासी साहिल दहिया उर्फ कालू व खरखौदा निवासी अमन के रूप में हुई. मृतक नीटू की पत्नी की इंस्टाग्राम के जरिए साहिल से दोस्ती हुई थी. फिर दोनों में मिलना-जुलना हुआ. इसी दौरान मृतक की पत्नी और साहिल ने नीटू को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया, जिसमें एक अन्य युवक का भी सहयोग लिया गया.

अचानक लापता हो गया था नीटू राणा
ASP हिमाद्री कौशिक ने बताया कि आकाश कोचिंग सेंटर से छुट्टी कर निकले मुसिंबल निवासी 30 वर्षीय नीटू राणा चार जनवरी को लापता हो गया था. रातभर उसके परिवार के लोग उसकी तलाश करते रहे. पांच जनवरी की सुबह उसका शव गांव के पास ही खेतों में मिला था. उसकी बाइक भी वहीं थी. बाजू में इंजेक्शन लगा हुआ था. उस समय ही परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया और तफ्तीश शुरू कर दी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नीतू राणा की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी. इसमें मृतक की पत्नी को पहले ही गिरफ्तार कर कार्यालय में पेश किया गया,  जबकि दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें न्यायालय में पेशकर तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है, जिसमें कुछ और खुलासे भी हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi News: हर महीने के पहले मंगलवार को होगा सुंदरकांड का पाठ- CM अरविंद केजरीवाल

तीन लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि यह मामला सोशल मीडिया के चलते दोस्ती के रूप में शुरू हुआ, जिसने मृतक की पत्नी की इंस्टाग्राम में साहिल से दोस्ती हुई. उन्होंने लोगों से भी अपील की की सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती करते समय सचेत रहें. प्रेम प्रसंग के चलते हुई इस हत्या के मामले में अभी तक मृतक की पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस इस मामले में अपनी जांच जारी रखे हुए हैं, जिसमें कुछ और खुलासे भी हो सकते हैं.

INPUT- KULWANT SINGH