Trending Photos
Dengue Fever: मौसम के बदलते मिजाज के साथ आमतौर पर बीमारियां भी उसी प्रकार से अपना रंग दिखाती है. ऐसे में अगर सावधानी न बरती जाए तो किसी भी इंसान को बीमार होते देर नहीं लगती. बारिश के बाद मौसम बदलने से डेंगू या मलेरिया के लारवा पनपने का खतरा बन जाता है.
इसी को देखते हुए हरियाणा स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अलग-अलग जगह पर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
सिविल सर्जन डॉ रघुवीर सांडिल्य ने बताया कि डेंगू और मलेरिया से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग एक जागरूकता अभियान चला रहा है. जिसमें विभाग की 34 टी में अलग-अलग जगह जाकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. जिसमें पक्षियों के लिए बनाए गए स्कोर पानी की टंकी आदि जमा पानी को कैसे सुखाना है, इसके लिए जागरूक किया जा रहा है. विभाग द्वारा नगर परिषद के पार्षदों का भी सहयोग लिया जा रहा है, जिसमें शहर के 31 वार्डों में उनके द्वारा लगाए गए सदस्यों के साथ मिलकर काम किया.
ये भी पढ़ें: बहादुरगढ़ के बेटे योगेश कथुनिया ने पैरालिंपक में जीता सिल्वर, जानें खिलाड़ी की जीवनी
उन्होंने आमजन को जागरुक करते हुए कहा कि अगर किसी व्यक्ति को जुखाम, बुखार, खांसी आदि जैसे लक्षण दिखाई दे तो तुरंत सामान्य अस्पताल में चेकअप करवाएं. ज्यादा एंटीबायोटिक खाने से बचे. उन्होंने बताया कि डेंगू बुखार में 90% से ज्यादा मरीज तो मात्र प्राथमिक उपचार से ठीक हो जाते हैं. एक या दो प्रतिशत मरीज सीरियस अवस्था में जाते हैं और प्लेटलेट्स की जरूरत भी सिर्फ उन मरीजों को पड़ती है. जिनको ब्लीडिंग होती है या 10 हज़ार से कम प्लेटलेट्स हो जाती है.
उन्होंने कहा कि अपने आसपास पानी जमने ने दें, पक्षियों के बर्तन और पानी की टंकी आदि को साफ रखें. उनका पानी बदलते रहे और सप्ताह में एक दिन ड्राई डे बनाए, जिसमें अपने आसपास और घर में जमा पानी को सुखा दें. अगर हम अपने आसपास पानी जमा नहीं होने देंगे तो डेंगू का लारवा पनपने के चांस न के बराबर है. क्योंकि डेंगू का लारवा रुके हुए पानी में ही पनपता है, उसके बाद यह मच्छर बन जाता है. एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में जाकर अपना वायरस छोड़ देता है. उन्होंने बताया कि सामान्य अस्पताल में स्पेशल डेंगू के लिए 9 नंबर वार्ड बनाया गया है, जिसमें अलग से डेंगू मरीजों को विशेष सुविधाएं दी जा रही है.
INPUT: NAVEEN SHARMA
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!