भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में आज शाम 7 बजे से खेला जाएगा. वहीं मोहली में होने वाले इस मैच से पहले यह के मौसम की काफी चर्चा हो रही है.
Trending Photos
IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज शाम को 7 बजे मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. मोहाली में खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले से परले यहां के मौसम की काफी चर्चा हो रही है. भारत और अफगानिस्तान के बीच पहले टी20 का खेल बारिश नहीं, बाल्कि दूसरी चीज खेल बिगड़ सकती है. मोहाली में इन दिनों भयानक ठंड पड़ रही है. इसी कारण मोहाली में मैच के दौरान धुंध का काफी असर देखने को मिल सकता है.
जनवरी के महीने में अक्सर मोहाली में ठंड और धुंध का असर काफी देखने को मिलता है. आज मैच के दौरान न्यूनतम तापमान 5-6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. आज शाम को खेले जाने वाले मुकाबले के दौरान धुंध की समस्या देखने को मिल सकती है. अगर मैच के कारण काफी धुंध हुई तो कम विजिबिलिटी के कारण मैच को रोका जा सकता है और मैच भी रद्द हो सकता है.
ओस के कारण गेंदबाजों को होगी दिक्कत
ऐसा पहली बार होगा कि जब जनवरी की सर्दियों में मोहाली का पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) स्टेडियम डे-नाइट टी20 इंटरनेशनल मैच की मेजबानी कर रहा है. मोहाली में होने वाले मैच के दौरान खिलाड़ियों को ठंड की मार झेलनी पड़ रही है. वहीं आज के मुकाबले में ओस पड़ने की काफी संभवना है, जिस वजह से गेंदबाजों को गेंद पड़कने और फील्डिंग करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
क्यूरेटर ने दिया अपडेट
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) के प्रमुख क्यूरेटर राकेश कुमार ने कहा, पीसीए सर्दियों में घुरेलू मैचों की मेजबानी करता है, लेकिन सभी मैच दिन के दौरान ही आयोजित किए जाते है. शुक्र है कि पिछले दो या तीन दिनों में कोहरा कम पड़ा रहा है, जहां तक ओस की बात है तो उसे हम दूर रखने के लिए मैदान पर एक कैमिकल का छिड़काव करेंगे.