Independence Day Wishes 2022: स्वतंत्रता दिवस पर अपने दोस्तों को करना चाहते हैं विश तो ये यहां देखें ऑप्शन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1302256

Independence Day Wishes 2022: स्वतंत्रता दिवस पर अपने दोस्तों को करना चाहते हैं विश तो ये यहां देखें ऑप्शन

15 अगस्त पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो उन्हें ये बधाई संदेश भेज सकते है. 

Independence Day Wishes 2022: स्वतंत्रता दिवस पर अपने दोस्तों को करना चाहते हैं विश तो ये यहां देखें ऑप्शन

Independence Day Wishes 2022: आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में समूचे देश में अलग-अलग तरह के आयोजन किए जा रहे हैं. हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी देशवासी अपने घरों में तिरंगा फहरा रहे हैं. इस अवसर पर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो इन मैसेज की मदद ले सकते हैं. 

Independence Day 2022: देशभक्ति के रंग में रंगे इन 6 स्मारकों में देखिए बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर

1. कांटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनाएं,
आओ, सब को गले लगाएं,
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं.

2. देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल हैं यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

3. फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है जनाब 
पूछ कर की नहीं जाती.
वंदे मातरम्!

Red Fort में 16 अगस्त से खुलेगा रेस्टोरेंट; कुछ भी खाएं, कीमत सिर्फ 500 रुपये

 

4. आजादी की कभी शाम न होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे
बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में
तब तक भारत मां का आंचल नीलाम ना होने देंगे.

5. संस्कृति और संस्कार की शान मिले ऐसे
हिंदू, मुस्लमान और हिंदुस्तान मिले ऐसे
हम मिलजुल कर रहे ऐसे कि
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे.

Independence Day 2022: अभेद सुरक्षा के बीच मनाया जाएगा 75वां स्वतंत्रता दिवस, किए गए हैं ये खास इंतजाम

6. सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
जहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा है
निश्‍छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है.