Indian Railways: जनरल कोर्च में यात्रा करने वालों को आसानी से मिलेगी टिकट, रेलवे ने इन रूट्स पर ट्रेनों में लगाए 92 नए कोच
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2333620

Indian Railways: जनरल कोर्च में यात्रा करने वालों को आसानी से मिलेगी टिकट, रेलवे ने इन रूट्स पर ट्रेनों में लगाए 92 नए कोच

Indian Railways News: भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को 46 लंबी दूरी की ट्रेनों में 92 नए जनरल के डिब्बे जोड़ने की घोषणा की. इन नए कोचों के आने से यात्रियों को काफी फायदा होगा, जिससे उनकी यात्रा अधिक आरामदायक और कम भीड़-भाड़ वाली होगी. 

Indian Railways: जनरल कोर्च में यात्रा करने वालों को आसानी से मिलेगी टिकट, रेलवे ने इन रूट्स पर ट्रेनों में लगाए 92 नए कोच

Indian Railways: यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को 46 लंबी दूरी की ट्रेनों में 92 नए जनरल के डिब्बे जोड़ने की घोषणा की. इस पहल का उद्देश्य  जनरल क्लास के यात्रियों के लिए अधिक आरामदायक और सुलभ यात्रा विकल्प प्रदान करना है. इसमें 22 और ट्रेनों में कोच क्षमता को बढ़ाने की योजना है, जिसमें अतिरिक्त जनरल कोच शामिल करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.

यह निर्णय किफायती यात्रा विकल्पों की बढ़ती मांग के जवाब में लिया गया है और इसका उद्देश्य आबादी के एक बड़े हिस्से के लिए यात्रा अनुभव को आसान बनाना है. इन नए कोचों के आने से यात्रियों को काफी फायदा होगा, जिससे उनकी यात्रा अधिक आरामदायक और कम भीड़-भाड़ वाली होगी. 

ये भी पढ़ें: Tourist Places: मानसून में घूमने के लिए बेस्ट हैं राजस्थान की ये 5 जगह, जानें इनकी खासियत

इन ट्रेनों में नए कोच शामिल किए जाएंगे.

15634/15633 गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस, 15631/15632 गुवाहाटी बारमेर एक्सप्रेस, 15630/15629 सिलघाट टाउन ताम्बरम नागांव एक्सप्रेस, 15647/15648 गुवाहाटी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 15651/15652 गुवाहाटी जम्मू तवी एक्सप्रेस, 15653/15654 गुवाहाटी जम्मू तवी एक्सप्रेस, 15636/15635 गुवाहाटी ओखा एक्सप्रेस, 12510/12509 गुवाहाटी बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 15909/15910 डिब्रूगढ़ लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस, 20415/20416 वाराणसी इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 20413/20414 काशी महाकाल वाराणसी इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 13351/13352 धनबाद अलाप्पुझा एक्सप्रेस, 14119/14120 काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस और 12976/12975 जयपुर मैसूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस.

साथ ही 17421/17422 तिरूपति कोल्लम एक्सप्रेस, 12703/12704 हावड़ा सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस, 12253/12254 बेंगलुरु भागलपुर एक्सप्रेस, 16527/16528 यशवंतपुर कन्नूर एक्सप्रेस, 16209/16210 अजमेर मैसूर एक्सप्रेस, 16236/16235 मैसूर तूतीकोरिन एक्सप्रेस, 1650 7/16508 जोधपुर बेंगलुरु एक्सप्रेस, 20653/20654 केएसआर बेंगलुरु सिटी बेलगावी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 17311/17312 चेन्नई सेंट्रल हुबली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12253/12254 बेंगलुरु भागलपुर अंग एक्सप्रेस, 16559/16590 बेंगलुरु सिटी सांगली रानी चेन्नम्मा एक्सप्रेस, 09817/09818 कोटा जंक्शन दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 19813/ 19814 कोटा सिरसा एक्सप्रेस, 12972/12971 भावनगर बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 19217/19218 वेरावल जंक्शन मुंबई बांद्रा वेरावल जंक्शन सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस, 22956/22955 मुंबई बांद्रा भुज कच्छ सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 20908/20907 भुज दादर सयाजी नगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 11301/11302 मुंबई बेंगलुरु उद्यान एक्सप्रेस, 12111/12112 मुंबई अमरावती सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 12139/12140 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस नागपुर सेवाग्राम एक्सप्रेस.

ये भी पढ़ें: Char Dham Yatra 2024: IRCTC लाया दिल्ली से केदारनाथ समेत चार धाम यात्रा का सस्ता टूर पैकेज, जानें खर्च

इन नए कोचों को जोड़ने के साथ भारतीय रेलवे का लक्ष्य भीड़भाड़ को कम करना और जनरल के यात्रियों के लिए अधिक आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करना है. यह विस्तार भारतीय रेलवे की अपनी सेवाओं में लगातार सुधार करने और अपने विविध यात्री आधार की जरूरतों को पूरा करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है. 

Trending news