इंद्री में भीषण भिड़ंत के बाद दो ट्रक ट्रांसफार्मर की चपेट में आए, एक ड्राइवर जिंदा जला
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1242436

इंद्री में भीषण भिड़ंत के बाद दो ट्रक ट्रांसफार्मर की चपेट में आए, एक ड्राइवर जिंदा जला

टक्कर इतनी भयानक थी कि भिड़ंत के बाद ट्रक बिजली के ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गए और अनियंत्रित होकर मीट मार्केट में बनी दुकानों में घुस गए. हादसे में ट्रक चालकों को गाड़ी से निकलने का मौका तक नहीं मिला.

इंद्री में भीषण भिड़ंत के बाद दो ट्रक ट्रांसफार्मर की चपेट में आए, एक ड्राइवर जिंदा जला

करनाल : इंद्री में शहीदी चौक के पास स्टेट हाईवे पर दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद आग लग गई. हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की जलकर मौत हो गई, जबकि एक की हालत नाजुक है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

टक्कर इतनी भयानक थी कि भिड़ंत के बाद ट्रक बिजली के ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गए और अनियंत्रित होकर मीट मार्केट में बनी दुकानों में घुस गए. हादसे में ट्रक चालकों को गाड़ी से निकलने का मौका तक नहीं मिला और एक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि दूसरा ड्राइवर बुरी तरह झुलस गया. 

ये भी पढ़ें : अमेरिका गए कपिल शर्मा के खिलाफ केस दर्ज, सात साल पुराने मामले में फंसे 

सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. कुछ समय बाद ट्रकों में लगी आज को बुझाया गया. पुलिस ने हादसे में जान गंवा चुके ड्राइवर के शव को कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक से निकला.

थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने कहा कि ट्रकों में आमने-सामने टक्कर हुई. एक ट्रक लाडवा की ओर  से, जबकि दूसरा करनाल की तरफ से आ रहा था. गंभीर रूप से घायल दूसरे ड्राइवर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

WATCH LIVE TV