Karnal News: करनाल में बड़ा हादसा, राइस मिल की इमारत ढहने से कई मजदूर दबे
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1657239

Karnal News: करनाल में बड़ा हादसा, राइस मिल की इमारत ढहने से कई मजदूर दबे

Karnal Rice Mill Building Collapsed: करनाल के तरावड़ी में राइस मिल की तीन मंजिला इमारत गिरने से 4 मजदूरों की मौत हो गई, वहीं 20-25 मजदूर अभी भी मलबे में दबे हुए हैं. 

Karnal News: करनाल में बड़ा हादसा, राइस मिल की इमारत ढहने से कई मजदूर दबे

Karnal Rice Mill Building Collapsed: हरियाणा के करनाल जिले के तरावड़ी से बड़े हादसे की खबर सामने आई है, जहां राइस मिल की तीन मंजिला इमारत अचानक ढह गई. जानकारी के अनुसार सुबह लगबग 3 बजकर 30 मिनट के करीब अचानक इमारत ढह गई, जिसकी वजह से वहां काम कर रहे कई मजदूर इसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में अब तक 4 मजदूरों की मौत हो गई है, वहीं 20-25 मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. 

राहत और बचाव कार्य जारी
तरावड़ी की शिव शक्ति राइस मिल की इस इमारत में करीब 200 मजदूर रहते थे, इनमें से कुछ रात को काम पर गए हुए थे और बाकी इमारत में सो रहे थे. इमारत गिरने के बाद लगभग 120 मजदूरों ने खिड़कियों से कूदकर जान बचाई वहीं अभी भी लगभग 25 मजदूर मलबे में दबे हुए हैं. फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

5 घंटे से ऑपरेशन जारी, मलबा हटाने में पूरा दिन लगेगा
करनाल के SP शशांक कुमार सावन ने कहा कि NDRF और SDRF की टीमें 5 घंटे से रेस्क्यू में लगी हैं. मलबा हटाने में पूरा दिन लगेगा. मालिक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. 3 मंजिला इमारत के पहले फ्लोर पर रिपेयरिंग का काम चल रहा था.

साथ ही बताया कि लेबर कॉन्ट्रैक्टर से लिस्ट ली गई है, इसके आधार पर लापता लोगों की तलाश की जा रही है. हादसे में मारे गए लोगों के नाम संजय कुमार, पंकज कुमार, अवधेश और चंदन हैं. 

करनाल के DC अनीश यादव ने बताया कि राइस मिल में लेबर भी रहते थे, शुरूआती जांच में पता चला कि बिल्डिंग का स्ट्रक्चर अनसेफ था. इसके लिए हमने SDM की अगुआई में जांच कमेटी बना दी है, जिसमें पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के XEN को शामिल किया गया है. वे अपनी रिपोर्ट सबमिट करेंगे कि बिल्डिंग के स्ट्रक्चर की क्या स्थिति थी. रिपोर्ट के बाद एक्शन लिया जाएगा.

Input- Kamarjeet Singh

 

Trending news