Chaitra Navratri 2024: नवरात्रि के पहले दिन इस समय की जाएगी कलश स्थापना, सिद्धपीठ श्री चंडी माता मंदिर के पुजारी ने बताया शुभ मुहूर्त
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2195087

Chaitra Navratri 2024: नवरात्रि के पहले दिन इस समय की जाएगी कलश स्थापना, सिद्धपीठ श्री चंडी माता मंदिर के पुजारी ने बताया शुभ मुहूर्त

Chaitra Navratri 2024 Date: सोनीपत के सिद्धपीठ श्री चंडी माता मंदिर के पुजारी हनुमान प्रसाद पाठक ने बताया कि नवात्रि के पहले दिन कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 11:57 से 12:48 तक के शुभ माना गया है.

Chaitra Navratri 2024: नवरात्रि के पहले दिन इस समय की जाएगी कलश स्थापना, सिद्धपीठ श्री चंडी माता मंदिर के पुजारी ने बताया शुभ मुहूर्त

Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि को लेकर मंदिरों में जोरदार तैयारी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में सोनीपत में भी नवरात्रि को लेकप बाजार सज चुके हैं और श्रद्धालु माता के दरबार में पूजा के लिए जमकर सामान खरीद रहे हैं. सिद्धपीठ श्री चंडी माता मंदिर के पुजारी का कहना है कि चैत्र नवरात्रि इस बार सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि का योग बना हुआ है. इन दोनों योग के अलावा चैत्र नवरात्र के पहले दिन अश्विनी नक्षत्र भी साथ होगा.

इस पावन पर्व को लेकर सोनीपत के कामी रोड पर स्थित सिद्धपीठ श्री चंडी माता मंदिर में नवरात्र को लेकर तैयारियां शुरू की जा चुकी है. श्रद्धालुओं के लिए हर प्रकार की व्यवस्था की गई है.

दरअसल, मंगलवार से पूरे देशभर में नवरात्र को लेकर मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाएगी और व्रत रखा जाएगा. सोनीपत में कई प्राचीन मंदिर हैं. इनमें से कामी रोड पर स्थित सिद्धपीठ श्री चंडी माता मंदिर भी सैकड़ों साल पुराना है. हर साल यहां नरवात्रि में श्रद्धालुओं की आस्था की भीड़ लगती है. 

ये भी पढ़ें: Navratri Special Thali सर्व कर रहे हैं दिल्ली के ये रेस्टोरेंट, जान लें लोकेशन

ये भी जानें: Amarnath Yatra 2024: इस साल कब शुरू होगी इस साल की अमरनाथ यात्रा और रेजिस्ट्रेशन

सिद्धपीठ श्री चंडी माता मंदिर के पुजारी हनुमान प्रसाद पाठक ने बताया कि नौ दिनों की पूजा को लेकर लोग बाजार में पूजा सामग्री खरीद रहे हैं. मंदिरों के साथ-साथ लोग घरों में भी माता दरबार लगाकर पूजा पाठ करते हैं और 9 दिन माता के चरणों में ज्योति कलश प्रज्वलित किया जाता है. 

मंदिर के पुजारी ने बताया कि नवात्रि के पहले दिन कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 11:57 से 12:48 तक के शुभ माना गया है. वहीं मां के चरणों में श्रद्धा भाव के साथ पूजा करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है और इसीलिए मंदिरों में व्यापक तैयारियां की जा चुकी है. 

Input: Sunil Kumar