Amanatullah Khan News: ED ने अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया. ED ने कोर्ट को बताया कि अमानतुल्लाह खान की अग्रिम जमानत अर्जी पहले ही निचली अदालत से SC तक खारिज हो चुकी है. ED ने कहा कि अमानतुल्लाह को 14 समन जारी किए गए थे, लेकिन वो सिर्फ बार पूछताछ के लिए पेश हुए. वो भी SC के कहने पर ईडी ने कहा कि- अपराध से अर्जित आय का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग के जरिये संपत्ति खरीदने के लिए किया गया. इसके लिए बड़ी मात्रा में कैश का इस्तेमाल किया गया. अमानतुल्लाह खान ने जांच को गुमराह करने का प्रयास भी किया. ED ने अमानतुल्लाह खान की 10 दिनों की रिमांड की मांग की. ED ने कहा कि अमानतुल्लाह का अब तक का रवैया जांच में सहयोग का नहीं रहा है. उनको कस्टडी में लेकर पूछताछ जरूरी है.