Delhi Ncr Haryana Live: केजरीवाल की याचिका पर HC में सुनवाई आज, हफ्ते में दो अतिरिक्त मीटिंग चाहते हैं CM
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2326241

Delhi Ncr Haryana Live: केजरीवाल की याचिका पर HC में सुनवाई आज, हफ्ते में दो अतिरिक्त मीटिंग चाहते हैं CM

Arvind Kejriwal: दिल्ली हाई कोर्ट आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अपने वकीलों से अतिरिक्त मुलाकात के अनुरोध वाली याचिका पर आज सुनवाई होगी. याचिका जस्टिस नीना बंसल कृष्णा के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है. केजरीवाल ने निचली अदालत के एक जुलाई के आदेश को चुनौती दी है. 

Delhi Ncr Haryana Live: केजरीवाल की याचिका पर HC में सुनवाई आज,  हफ्ते में दो अतिरिक्त मीटिंग चाहते हैं CM
LIVE Blog

Arvind Kejriwal: दिल्ली हाई कोर्ट आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अपने वकीलों से अतिरिक्त मुलाकात के अनुरोध वाली याचिका पर आज सुनवाई होगी. याचिका जस्टिस नीना बंसल कृष्णा के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है. केजरीवाल ने निचली अदालत के एक जुलाई के आदेश को चुनौती दी है. इसमें, जिसमें जेल अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अपने वकीलों से एक सप्ताह में दो अतिरिक्त मुलाकात की अनुमति के निर्देश को निचली अदालत ने खारिज कर दिया गया था. 

08 July 2024
14:42 PM

KeshopurMandi: आलू, प्याज, टमाटर के भी बढ़े 'भाव'
महंगाई ने बिगाड़ा लोगों का जायका !

 

14:07 PM

Jind News: शहीद प्रदीप को अंतिम विदाई. शहीद पैराकमांडो पंचतत्व में विलीन. डॉ.कमल गुप्ता, सुभाष बराला रहे मौजूद

 

13:48 PM

Haryana News: चरखी दादरी में कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन जारी
सम्मेलन को संबोधित करेंगे पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा

13:27 PM

Ambala News:  किसानों ने सौंपा मांग पत्र 
कांग्रेस सांसद से किसानों की अपील-संसद में बुलंद करें किसानों की आवाज

12:43 PM

Haryana News: हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट पर सियासी घमासान. नवीन जयहिंद ने किया राज्यसभा चुनाव लड़ने का ऐलान

 

12:24 PM

Delhi News: क्या राजधानी दिल्ली में सब चंगा है जी ?

 

12:13 PM

Nithari massacre: निठारी हत्याकांड के आरोपी सुरेंद्र कोली की मौत की सजा को रद्द करने के इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सीबीआई की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने कोली को नोटिस जारी किया.

 

11:48 AM

Supreme Court: आरोपी को कोई अपनी गूगल पिन लोकेशन जांच अधिकारी के साथ साझा करने को नहीं कह सकता.
सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया है कि जमानत की शर्त के तौर पर किसी आरोपी को कोई अपनी गूगल पिन लोकेशन जांच अधिकारी के साथ साझा करने को नहीं कह सकता. कोर्ट ने कहा कि जमानत देने की एवज में कोई ऐसी शर्त नहीं लगाई जा सकती जिसके जरिए आरोपी की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जाए. आरोपी को गूगल पिन लोकेशन साझा करना भी ऐसी शर्त है, जो आरोपी की निजता का उल्लंघन करती है. SC ने ये आदेश ड्रग्स केस में आरोपी एक नाजीरियन नागरिक की अर्जी पर सुनवाई के दौरान दिया. दिल्ली HC ने ज़मानत देते वक्त उसे अपने मोबाइल में गूगल मैप पिन को जांच अधिकारी के साथ शेयर करने को कहा था ताकि उसकी लोकेशन को ट्रैक किया जा सके. SC ने ज़मानत की इस शर्त को खारिज कर दिया. 

 

11:29 AM

Arvind Kejriwal: दिल्ली HC ने अरविंद केजरीवाल की याचिका पर तिहाड़ जेल ऑथोरिटी और ED को नोटिस जारी कर जवाब मांगा.
दिल्ली HC ने अरविंद केजरीवाल की याचिका पर तिहाड़ जेल ऑथोरिटी और ED को नोटिस जारी कर जवाब मांगा. केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अपने वकीलों के साथ हफ्ते में दो और अतिरिक्त मुलाक़ात की इजाज़त मांगी है. अभी केजरीवाल नियमों के मुताबिक हफ्ते में सिर्फ दो बार ही अपने वकीलों से मीटिंग कर सकते है. केजरीवाल का कहना है कि वो 30 से ज्यादा केस का सामना कर रहे है. इसलिए उन केस के बारे में चर्चा करने के लिए इन मुलाकातों की संख्या बढ़ाये जाने की ज़रूरत है. इससे पहले ट्रायल कोर्ट ने केजरीवाल की इस अर्जी को खारिज कर दिया था. उन्होंने इस आदेश को दिल्ली HC में चुनौती दी है. 

11:12 AM

Accident News; खाई में गिरी रोडवेज की मिनी बस...
हादसे में कई यात्री घायल, अस्पताल में भर्ती

10:26 AM

Panchkula Accident News: पंचकूला में भीषण हादसा, 40 से ज्यादा स्कूली बच्चें घायल

पंचकूला जिले के पिंजौर के पास एक भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में हरियाणा रोडवेज की बस पलटने से 40 से ज्यादा स्कूली बच्चे घायल हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक, पिंजौर शहर के नौलता गांव के पास हरियाणा रोडवेज की बस पलट गई. घायलों को पिंजौर अस्पताल और पंचकूला के सेक्टर 6 सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल एक महिला को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. पुलिस के मुताबिक, बस चालक की ओवरस्पीडिंग के कारण यह हादसा हुआ.

 

09:55 AM

Delhi Crime News: ताबड़तोड़ गोलियों से थर्राया जहांगीरपुरी, C-ब्लॉक में कई राउंड फायरिंग

 

09:06 AM

Haryana Congress: भूपेंद्र सिंह हुड्डा चरखी दादरी में कार्यकर्ता सम्मेलन को करेंगे संबोधित
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा चरखी दादरी में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. यह सम्मेलन नई अनाजमंडी में दोपहर 12 बजे होने वाले है. वहीं इस सम्मेलन में प्रदेशाध्यक्ष उदयभान सहित कई बड़े नेता भी उपस्थित रहेंगे.  चरखी दादरी की नई अनाज मंडी में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में 12 बजे पहुंचेंगे भूपेंद्र हुड्डा सहित कई बड़े नेता यहां पहुंचेगे. 

 

08:42 AM

Haryana News: कांग्रेस ने तेज की विधानसभा चुनाव की तैयारी, चरखी दादरी में कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन आज

 

08:13 AM

Delhi News: कथित शराब घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर
आज दिल्ली हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

 

Trending news