Advertisement

Monsoon 2024

alt
Monsoon 2024 Update: दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, कानपुर, लखनऊ, पटना... हर जगह जून में गर्मी ने कहर बरपा रखा है. अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार दर्ज हो रहा हैं. दिन में तो सुकून पहले भी नहीं मिलता था, लेकिन इस बार तो रातें भी तप रही हैं. Reuters की रिपोर्ट है कि अभी तक देशभर में लू से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. हीट स्ट्रोक के 40 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. इस भयावह स्थिति में सबको बस बारिश का इंतजार है, लेकिन निगोड़ा मॉनसून आखिर इस बार कहां फंस गया? मॉनसून 2024 ने केरल में समय से पहले दस्तक थी. फिर दो भागों में बंटे मॉनसून की रफ्तार जैसे थम सी गई है. एक हिस्सा महाराष्ट्र में फंसा है, दूसरा बंगाल की खाड़ी पर अटका है. गर्मी, मॉनसून और बारिश पर अभी तक के 5 बड़े अपडेट आगे जानिए.
Jun 20,2024, 11:07 AM IST

Trending news