Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ
Trending Photos
Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ
Gurugram Fire: खाली पड़े प्लाट में कूड़े में लगी आग पर पाया काबू
सेक्टर -37 में लगी आग पर पाया काबू. गुरूग्राम के सेक्टर -37 में खाली पड़े प्लाट में कूड़े में आग लगी थी. फायर विभाग की गाड़ियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद काबूपाया.
Gurugram News: शहीद मंगल पांडे शाहदत दिवस समारोह कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला गुरूग्राम पहुंचे. शहीद मंगल पांडे शाहदत दिवस समारोह कार्यक्रम में शिरकत कर रहें है. सेक्टर -10 में आयोजित किया जा रहे कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की. इस कार्यक्रम का आयोजन जेजेपी की तरफ किया गया.
Gurugram Fire: गुरुग्राम सेक्टर 37 के खाली पड़े कबाड़ में लगी आग, बीते 2 घंटे से लगी है आग पर नहीं पाया जा सका काबू
Sanjay Singh: पहले 11 दिन जेल में कठिन थे, लेकिन मेरे अधिकार जेल में बंद व्यक्ति के समान थे
#WATCH | Delhi: AAP MP Sanjay Singh says, "The first 11 days (in jail) were tough but my rights were similar to that of a jailed person...From 3pm - 7pm, we were not allowed to go out...What is wrong if I gain weight?...I weighed 79 kg but my weight increased to 81.7 kg when I… pic.twitter.com/92GZZS30YU
— ANI (@ANI) April 7, 2024
Tamil Nadu Fire: वेल्लोर डंप यार्ड में कल रात से लगी भीषण आग, आग पर काबू पाने के लिए 40 निजी जल लॉरियां, 14 फायर टेंडर और 300 फायर ब्रिगेड काम कर रहे हैं
#WATCH | Tamil Nadu: A major fire accident occurred in the Vellalore dump yard yesterday night. 40 private water lorries, 14 fire tenders and 300 fire brigades are in operation to douse the fire as it continues for the second consecutive day. pic.twitter.com/w5Cmci62Kj
— ANI (@ANI) April 7, 2024
PM Modi Rally: पीएम नरेंद्र मोदी ने जबलपुर में रोड शो किया
#WATCH | PM Narendra Modi holds a roadshow in Jabalpur, Madhya Pradesh.
CM Mohan Yadav is also present. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/FBihJpJbEo
— ANI (@ANI) April 7, 2024
Delhi News: सिर्फ दिल्ली में ही नहीं, बल्कि हमारे देश के 25 राज्यों और दुनिया के 8 देशों में AAP कार्यकर्ताओं ने उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ उपवास किया.
#WATCH | Delhi Minister Atishi says, "Not just in Delhi, but in 25 states of our country, and in 8 countries of the world, AAP workers fasted against his arrest. Arvind Kejirwal's fault is that he gave good education to the children of Delhi, that he gave good healthcare for… pic.twitter.com/NcY0MHQDV7
— ANI (@ANI) April 7, 2024
Delhi News: AAP अपने 2011, 2012 वाले मोड पर वापस आ गई है, लोगों ने एक साथ आकर देश के लिए गाने गाए, उपवास रखा
#WATCH | AAP leader & Delhi Minister Saurabh Bhardwaj says, "It can be said, Aam Aadmi Party is back to its 2011, 2012 mode, the way patriotic songs were sung today, people came together to sing songs for the country, kept fast. The countdown of the Bharatiya Janata Party… pic.twitter.com/wtDC6Kfdkn
— ANI (@ANI) April 7, 2024
Delhi AAP Portest: आज दिल्ली का हर नागरिक, यहां तक कि बीजेपी का समर्थक भी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ा है
#WATCH Delhi: AAP leader Jasmine Shah says, "It has become a compulsion for the Delhi BJP to do a small protest of their own when AAP is holding a protest...Today every citizen of Delhi, even a supporter of BJP, is standing with Delhi CM Arvind Kejriwal..." pic.twitter.com/OLDYm1Yst9
— ANI (@ANI) April 7, 2024
Delhi AAP Protest: आज देश ही नहीं दुनिया में अलग-अलग जगहों पर अरविंद केजरीवाल के समर्थन में हो रहा विरोध प्रदर्शन- संजय सिंह
#WATCH | Delhi: AAP MP Sanjay Singh says, "... Today, protests were held in support of Arvind Kejriwal not only in the country but also in different places in the world. This is a big achievement for us, our message is reaching the people... The real liquor scam has been done by… pic.twitter.com/pBy90Rrgrl
— ANI (@ANI) April 7, 2024
PM Modi Rally: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में प्रधानमंत्री मोदी की सार्वजनिक रैली में बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल
#WATCH | A large number of people participated in Prime Minister Narendra Modi's public rally in Jalpaiguri, West Bengal. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/ey3w9ZoKi3
— ANI (@ANI) April 7, 2024
Delhi AAP Protest: 25 अलग-अलग राज्यों में AAP का सामूहिक उपवास जारी- सौरभ भारद्वाज
#WATCH | Delhi: As AAP holds a day-long fast at Jantar Mantar, party leader and Delhi Minister Saurabh Bharadwaj says, "...Mass fasting has been kept in 25 different states...Sanjay Singh and other leaders sang patriotic songs, I think we have in front of us the Jantar Mantar and… pic.twitter.com/myPGBMP6ME
— ANI (@ANI) April 7, 2024
Haryana News: टोहाना में भाजपा की विजय संकल्प शंखनाद रैली, नायब सिंह सैनी मौजूद
फतेहाबाद के टोहाना में भाजपा की विजय संकल्प शंखनाद रैली मंच पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे. हरियाणा सरकार में मंत्री डॉ कमल गुप्ता, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, सिरसा लोकसभा सीट से उम्मीदवार अशोक तंवर, निवर्तमान सांसद सुनीता दुग्गल, फतेहाबाद और रतिया के विधायक सहित भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता मंच पर मौजूद.
Congress Candidates List: कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के 3 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की
Congress announces names of 3 candidates for Lok Sabha elections in West Bengal#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/yKdtNKusUN
— ANI (@ANI) April 7, 2024
Delhi AAP Protest: लोगों की सहानुभूति अरविंद केजरीवाल के साथ है. लोग इस बात से नाराज हैं कि सीएम को कैसे गिरफ्तार किया गया और जेल में डाल दिया- Kailash Gahlot
#WATCH | On a day-long fast by AAP at Jantar Mantar, Delhi Minister and AAP leader Kailash Gahlot says, "...People's sympathy is with Arvind Kejriwal. People are angry at how Arvind Kejriwal was arrested and jailed. Before the elections, Arvind Kejriwal was arrested and people… pic.twitter.com/v0GpngnKn0
— ANI (@ANI) April 7, 2024
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा की कार बनारस से बरामद, 18 -19 मार्च की रात दिल्ली के
गोविंदपुरी से हुई थी चोरी
Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपनी पत्नी के साथ बोधगया में महाबोधि मंदिर पहुंचे
Bihar | Vice-President Jagdeep Dhankhar along with his wife Sudesh Dhankhar, visited Maha Bodhi Temple in Bodh Gaya today.
(Source: Vice-President's office) pic.twitter.com/bDMZxsMkaw
— ANI (@ANI) April 7, 2024
Delhi Crime News: ऑटो में 21 वर्षीय युवक की चाकूओं से गोदकर हत्या, 2 नाबालिग गिरफ्तार
दिल्ली के तिमारपुर थाना इलाके की गोल मार्केट के पास ऑटो में 21 साल के अंशुल भाटी नाम के युवक की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने हथियार भी बरामद किए. पुलिस ने अंशुल के शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और तिमारपुर थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी, लेकिन पुलिस की कार्रवाई से पीड़ित परिजन अभी भी संतुष्ट नहीं है.
Delhi News: AAP नेता संजय सिंह ने कहा साजिश के तहत AAP को खत्म करने के लिए उन्हें फंसाया गया है.
#WATCH दिल्ली: AAP नेता संजय सिंह ने कहा, "साजिश के तहत AAP को खत्म करने के उद्देश्य से उन्हें फंसाया गया है... शराब घोटाला तो भाजपा ने किया है, शरद रेड्डी से 55 करोड़ की रिश्वत उनके गिरफ़्तार होने के बाद ली गई..."
बिहार के CM नीतीश कुमार को लेकर उन्होंने कहा, "...नीतीश कुमार… pic.twitter.com/zGVRuEG8uM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
Noida Crime: रोहिल्लापुर स्थित बुराश रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस के अवैध तरीके से परोसी जा रही थी शराब
DEO सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक्साइज टीम की छापेमारी, सेक्टर- 132 रोहिल्लापुर स्थित बुराश रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस के अवैध शराब परोसी जा रही थी. चार आरोपियों को किया गिरफ्तार किया गया है. कार्रवाई के बाद मचा हड़कंप. गिरफ्तार समेत रेस्टोरेंट के संचालक पर FIR दर्ज की गई है.
Gurugram Crime: गुरुग्राम में लाखों की ई-सिगरेट पर CM फ्लाइंग टीम की छापेमारी
गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग स्क्वायड द्वारा आज एक रेड की गई, जिसमें बड़ी संख्या में अवैध रूप से बेची जा रही प्रतिबंधित सिगरेट बरामद की. मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है जो सिगरेट सप्लाई करता था. केंद्रीय कैबिनेट ने एक अध्यादेश लाकर पूरे देश में इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस प्रतिबंध के तहत अब देश में न तो ई-सिगरेट बिकेगी, न बनेगी, न खरीदी जाएगी, न स्टोर की जाएगी, न आयात होगी, न निर्यात होगी और इसका प्रचार भी नहीं होगा ई-सिगरेट के अलावा उन सभी उत्पादों पर प्रतिबंध लगाया गया है.
Haryana News: बस में युवती कंडक्टर से भिड़ी
हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर से एक युवती बकाये के लिए भिड़ गई. उसने 15 रुपये की टिकट के लिए कंडक्टर को 500 रुपये का नोट दिया था. कंडक्टर ने टिकट के पीछे बकाया लिखा और बाकी सवारियों के टिकट देकर बकाया देने की बात कही. इस पर युवती तैश में आ गई. वह जबरदस्ती कंडक्टर से अपना 500 का नोट छीनने लगी, जिससे कंडक्टर के हाथ में पकड़े नोट भी फट गए. इसके बाद उसने कंडक्टर की ई-टिकटिंग मशीन तोड़ दी.
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी, चार जालसाजों को किया गिरफ्तार
दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है. दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड में छापेमारी कर चार आरोपी जालसाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बैगेज चेकिंग के नाम पर खुद को कस्टम अधिकारी बताकर आईजीआई एयरपोर्ट पर भोले-भाले यात्रियों को ठगने का काम करते थे. 3 अप्रैल, 2024 को पीड़ित व्यक्ति सऊदी अरब से आया था. आरोपी रियाज अहमद है, दूसरा आरोपी कमरुद्दीन, तीसरा आरोपी कसमुद्दीन, चौथा आरोपी रहमान अली उर्फ मोनू. पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है.
Delhi AAP News: कुरुक्षेत्र में भी AAP का उपवास
कुरुक्षेत्र में आज आम आदमी पार्टी रखेगी केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में उपवास. कुरुक्षेत्र लोकसभा के उम्मीदवार सुशील गुप्ता उपवास में होंगे शामिल. वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा भी होंगे शामिल.
Ghaziabad News Live Update: गाजियाबाद-पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़.
गाजियाबाद-पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़#CrimeNews #Ghaziabad #BreakingNews @khanduri_pooja pic.twitter.com/I65burDSgn
— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) April 7, 2024
Delhi AAP News: दिल्ली के जंतर-मंतर पर केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ 'सामूहिक उपवास' कर विरोध जाहिर करेगी AAP
#WATCH दिल्ली के जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी, CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ 'सामूहिक उपवास' कर विरोध जाहिर करेगी, जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। pic.twitter.com/Bh9DEEQZNC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
AAP News: CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का विरोध, पूरे भारत में 'सामूहिक उपवास'
CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का विरोध
पूरे भारत में 'सामूहिक उपवास'@AAPDelhi #ArvindKejriwal #LokSabhaElections2024 #LatestNews @khanduri_pooja @balrampandy pic.twitter.com/Wbq7UvVhTB— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) April 7, 2024
Haryana News: हरियाणा CM नायब सैनी टोहाना में आज आयोजित होने वाली विजय संकल्प रैली में करेंगे शिरकत
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज फतेहाबाद के टोहाना में आज आयोजित होने वाली विजय संकल्प रैली में शिरकत करने वाले हैं. इसी के साथ वो चुनावी रैली और लोगों को संबोधित करेंगे. सीएम नायब सिंह सैनी सिरसा संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अशोक तंवर, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला सहित अन्य नेता भी रैली में मौजूद रहने वाले हैं.
Ghaziabad Crime: बदमाश और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़
लोनी बॉर्डर पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच जमकर मुठभेड़ देखने को मिली. इस बीच पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश बुरी तरह से घायल हो रहा है और आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. घायल बदमाश को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. बदमाश के कब्जे से 9700 सौ की नगदी, तमंचा, बाइक, पुलिस ने बरामद किया है.
lok sabha election 2024: JNU छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को बिहार की वजाय दिल्ली में मिल सकती है सीट- सूत्र लालू के विरोध के बाद कन्हैया कुमार पर दिल्ली की उत्तर पूर्व सीट पाए दांव लगाएगी. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अपने इस स्टार कैंपेनर को दिल्ली की सीट से चुनावी अखाड़े में उतारने को तैयार है. दिल्ली की उत्तर पूर्व सीट पर कन्हैया कुमार का मुकाबला बीजेपी के मनोज तिवारी से कराने की तैयारी में है. सूत्र ने आगे जानकारी दी है कि उत्तरपूर्व सीट से मनोज तिवारी 2014 और 2019 के चुनाव में जीत दर्ज कर चुके हैं.
lok sabha election 2024: JNU छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को बिहार की वजाय दिल्ली में मिल सकती है सीट- सूत्र लालू के विरोध के बाद कन्हैया कुमार पर दिल्ली की उत्तर पूर्व सीट पाए दांव लगाएगी. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अपने इस स्टार कैंपेनर को दिल्ली की सीट से चुनावी अखाड़े में उतारने को तैयार है. दिल्ली की उत्तर पूर्व सीट पर कन्हैया कुमार का मुकाबला बीजेपी के मनोज तिवारी से कराने की तैयारी में है. सूत्र ने आगे जानकारी दी है कि उत्तरपूर्व सीट से मनोज तिवारी 2014 और 2019 के चुनाव में जीत दर्ज कर चुके हैं.
Delhi News: केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आज जतंर-मंतर पर AAP नेता और मंत्री रखेंगे सामूहिक उपवास, देश-विदेश के लोगों से भी समर्थन की अपील
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों शराब घोटाले मामले में तिहाड़ तेज में बंद है. इसको लेकर दिल्ली सरकार के सभी बड़े नेताओं ने 7 अप्रैल यानी की आज उपवास रखने का ऐलान किया था. आज सुबह 11 बजे AAP के सभी नेता और मंत्री दिल्ली के जतंर-मंतर पर केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में सामूहिक उपवास रखने जा रहे हैं. AAP ने देश-विदेश के लोगों से भी समर्थन की अपील की है.
Delhi News: जेएनयु मे बॉलीवुड डायरेक्टर सुधीर मिश्रा की फिल्म की शूटिंग का छात्र संघ ने किया विरोध
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी एक बार फिर सुर्खियों में आया है. इस बार बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर सुधीर मिश्रा द्वारा निर्देशित फिल्म की शूटिंग के विरोध को लेकर के हैं. जी हां सुधीर मिश्रा द्वारा बनने वाली एक फिल्म की शूटिंग जवाहरलाल नेहरु युनिवर्सिटी कैंपस के अंदर हो रही है. 6 अप्रैल को शूटिंग कैंपस के अंदर शुरू हो गई,जो 8-10 दिनों तक चलेगा. लेकिन इस फिल्म को लेकर स्थानीय छात्र संघ विरोध कर रहा है.जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्र संघ के प्रेसिडेंट धनंजय ने हमें बताया कि उन्हें सुधीर मिश्रा के फिल्म से कोई शिकायत नहीं है.
Delhi Weather: आने वाले 4 दिन गर्मी दिखाएगी तेवर, सुबह-शाम छूटेगा पसीना, इस दिन खुशनुमा होगा मौसम, IMD का अलर्ट
Delhi Weather: दिल्ली के लोग अब भीषण गर्मी के लिए हो जाए तैयार, क्योंकि अब सूर्य देवता बरसाएंगे कहर. IMD की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले 4 दिन में मौसम में तेजी के साथ बदलाव होने वाला है. 10 अप्रैल से लोगों को दिल्ली की गर्मी का सामना करना पड़ेगा. न सिर्फ दोपहर बल्कि सुबह और शाम को भी गर्मी से अब पसीने छुटने वाले हैं.
Delhi- NCR LIVE Update: मेडिकल छात्राओं के शोषण मामले में दोषी प्रोफेसर सस्पेंड, सौरभ भारद्वाज बोले- LG साहब 2 महीने की देरी क्यों लगी
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने 31 जनवरी, 2024 को हमारी मेडिकल की छात्राओं का शोषण हुआ, कई अफसरों ने दोषी को बचाने की कोशिश की, बहानेबाजी बनाई गई. मुख्य सचिव भी बहानेबाजी करते रहे. लेकिन, मैंने भी ठान रखा था कि जब तक कार्यवाही नहीं होगी, मैं LG साब के पीछे पड़ा रहूंगा. अंत में दोषी प्रोफेसर को सस्पेंड किया गया. इतनी देरी क्यों हुई, इसके लिए LG साब आत्ममान्थन जरूर करें. दो महीने की देरी नहीं होनी चाहिए थी.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.