Delhi NCR Live Update: आज से शुरू हो रहा है दिल्ली विधानसभा का 2 दिवसिय सत्र, सुबह 11 बजे से शुरू होगी कार्यवाही, इन मुद्दे पर होगा हंगामा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1826708

Delhi NCR Live Update: आज से शुरू हो रहा है दिल्ली विधानसभा का 2 दिवसिय सत्र, सुबह 11 बजे से शुरू होगी कार्यवाही, इन मुद्दे पर होगा हंगामा

Delhi NCR Live Update: दिल्ली विधानसभा सदन की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे शुरू होगी. अल्पकालिक चर्चा के तहत बीजेपी विधायकों ने 12 मुद्दे लिस्टेड किये हैं. दो दिन का सत्र बहुत ही हंगामेदार रहने की आशंका है.

Delhi NCR Live Update: आज से शुरू हो रहा है दिल्ली विधानसभा का 2 दिवसिय सत्र, सुबह 11 बजे से शुरू होगी कार्यवाही, इन मुद्दे पर होगा हंगामा
LIVE Blog

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

16 August 2023
12:31 PM

कैथल में क्लर्को कि 42 दिन से चल रही हड़ताल समाप्त, टेंट हुए खाली पसरा सन्नाटा

हरियाणा में क्लर्कों की हड़ताल लगातार 42 दिन से चल रही थी और कल 15 अगस्त को शाम मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद कैथल में क्लर्को ने हड़ताल समाप्त कर दी है क्लर्को ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि 5 सदस्यों की एक कमेटी का गठन होगा जो काम की समीक्षा करेगी और अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेगी इसके बाद उनकी जायज मान ली जाएगी इसलिए आज हम अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर रहे हैं और कार्यालय में जा रहे हैं.

12:28 PM

रामबीर बिधूड़ी ने सदन में उठाया DTC का मुद्दा

दिल्ली की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है. DTC के पास आज लगभग 3992 बसे हैं, जिनमें से 3304 बसें आउट डेटेड हैं, आए दिन ब्रेक डाउन होती है. हम आठ साल में डीटीसी की एक भी सीएनजी बस नहीं खरीद पाए उसके बावजूद डीटीसी घाटे में चल रही है.

10:28 AM

दिल्ली के हैदरपुर में युवक की पार्क में हत्या अधनंग मिला शव

दिल्ली के हैदरपुर में युवक की पार्क में हत्या. अधनंग मिले शव का कान और नाखून भी कटे मिले. लोगों ने दी पुलिस और परिवार की सूचना रात 9 बजे से घर से था गायब

10:26 AM

दिल्ली विधानसभा दो दिवसीय सत्र की शुरुवात, संसद से सेवा बिल पास होने के बाद पहला विधानसभा सत्र

10:25 AM

बुधवार सुबह ओखला अंडरपास में तकरीबन एक से डेढ़ फीट पानी भरे होने की वजह से लोगों को हो रही समस्या

राजधानी दिल्ली में मंगलवार शाम हुई बारिश के बाद दिल्ली के सड़कों पर जगह-जगह जल जमाव की स्थिति देखी गई. इसी कड़ी में ओखला अंडरपास में बुधवार सुबह भी तकरीबन एक से डेढ़ फीट जलभराव देखा गया, जिसके वजह से यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

09:35 AM

करनाल में आज नौसेना के अधिकारी सरदार सुजान सिंह विर्क को 102 वर्ष पूरे होने पर करेंगे सम्मानित

करनाल में आज नौसेना के अधिकारी सरदार सुजान सिंह विर्क को 102 वर्ष पूरे होने पर करेंगे सम्मानित, पहले दो बार सेना द्वारा किए जा चुके सम्मानित, सुजान सिंह विर्क के बेटे गुरजीत सिंह ने बताया कि आज सेना के अधिकारी उन्हें सम्मानित करने के लिए आ रहे हैं मुझे हेड ऑफिस से फोन आया था कि 6 लोग पहुंच रहे हैं.

08:56 AM

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के सेक्टर चार के परिवार की खुशियों पर लगा ग्रहण,

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के सेक्टर चार के परिवार की खुशियों पर लगा ग्रहण, उत्तराखंड गए परिवार की खुशियां गम में बदली गई. उतरराखण्ड के पौड़ी के मोहनचट्टी में नाइट लाइफ पैराडाइज कैम्प त्रासदी का शिकार हुए परिवार के 5 सदस्य ,10 वर्षीय बेटी को किया गया रेस्क्यू,परिवार के 5 सदस्य कल से मलवे में दबे

07:38 AM

दिल्ली में खतरे के निशान से नीचे आया यमुना का जलस्तर

06:55 AM

Breaking News: NIT विधायक नीरज शर्मा को मिली परिवार सहित जान से मारने की धमकी

फरीदाबाद: एनआईटी विधायक नीरज शर्मा को परिवार सहित मिली जान से मारने की धमकी. विधायक नीरज शर्मा द्वारा थाने में शिकायत देने के बाद पुलिस ने की FIR दर्ज.