INDIA Alliance Meeting: इंडिया गठबंधन की वर्चुअल बैठक में नहीं शामिल होंगी ममता बनर्जी, सामने आई ये बड़ी वजह
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2055576

INDIA Alliance Meeting: इंडिया गठबंधन की वर्चुअल बैठक में नहीं शामिल होंगी ममता बनर्जी, सामने आई ये बड़ी वजह

INDIA Alliance Meeting: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,  कल INDIA अलायंस की वर्चुअल बैठक में टीएमसी से कोई भी मौजूद नहीं रहेगा. पार्टी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पहले से तय कार्यक्रम है. 

 

INDIA Alliance Meeting: इंडिया गठबंधन की वर्चुअल बैठक में नहीं शामिल होंगी ममता बनर्जी, सामने आई ये बड़ी वजह
LIVE Blog

Delhi-NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

12 January 2024
23:20 PM

Team India's Squad: BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए किया टीम इंडिया का ऐलान

 

22:38 PM

Delhi News: झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं से कांग्रेस की चर्चा कल
सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा के लिए कांग्रेस गठबंधन समिति के सदस्य कल दिल्ली में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं से मिलेंगे. बैठक मुकुल वासनिक के आवास पर होगी.

 

21:52 PM

Ram Mandir: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मिला राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण

 

20:52 PM

AAP-Congress Meeting: आप और कांग्रेस की बैठक के बाद बोले सलमान खुर्शीद- हम AAP के साथ
आप और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर हुई बैठक के बाद सलमान खुर्शीद ने कहा - हम सब एक साथ हैं. 

 

20:51 PM

INDIA Alliance Meeting: इंडिया गठबंधन की बैठक में नहीं शामिल होंगी ममता बनर्जी
सूत्रों से मिली जानकाी के अनुसार,  कल INDIA अलायंस की वर्चुअल बैठक में टीएमसी से कोई भी मौजूद नहीं रहेगा. पार्टी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पहले से तय कार्यक्रम है. 

 

20:00 PM

Delhi News: साढ़े सात साल बाद मिला भारतीय वायुसेना के लापता हुए विमान का मलबा
साढ़े सात साल बाद बंगाल की खाड़ी में करीब 3.4 किलोमीटर की गहराई पर मिला भारतीय वायुसेना के लापता हुए एएन-32 विमान का मलबा. इस विमान में 29 कर्मी सवार थे. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हाल ही में राष्ट्रीय समुद्र प्रौद्योगिकी संस्थान के ऑटोनॉमस अंडरवाटर व्हीकल (एयूवी) द्वारा ली गई तस्वीरों की जांच से पता चला है कि चेन्नई तट से 310 किमी दूर समुद्र में मिला मलबा एएन-32 विमान का है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, तस्वीरों की पड़ताल की गई जो एएन-32 विमान के अनुरूप पाई गईं. संभावित दुर्घटना स्थल पर यह खोज, इस क्षेत्र में किसी अन्य विमान के लापता होने की कोई खबर न होने से, संभवतः भारतीय वायुसेना के दुर्घटनाग्रस्त एन-32 विमान का मलबा होने की ओर इशारा करती है. पंजीकरण संख्या के-2743 वाला भारतीय वायुसेना का एएन-32 विमान 22 जुलाई 2016 को एक अभियान के दौरान बंगाल की खाड़ी के ऊपर लापता हो गया था.

 

19:21 PM

Delhi News: CM अरविंद केजरीवाल का गोवा दौरा
AAP संयोजक और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल का गोवा दौरा. 18, 19 और 20 जनवरी को गोवा में रहेंगे CM केजरीवाल. लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से करेंगे जनसंवाद. 

 

18:35 PM

AAP-Congress Meeting: आप और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर थोड़ी देर में शुरू होगी बैठक
आप और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बैठक थोड़ी देर में शुरू होगी. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर लवली पहुंचे 49 लोधी स्टेट.

 

18:32 PM

Delhi News: CM केजरीवाल ने ट्वीट कर राज्यसभा के तीनों उम्मीदवारों को दी जीत की बधाई

 

18:12 PM

Ministry of Statistics: दिसंबर 2023 में भारत की खुदरा मुद्रास्फीति 5.69% रही

 

17:20 PM

INDIA Alliance Meeting: कल होगी इंडिया गठबंधन के नेताओं की बड़ी बैठक
कल इंडिया गठबंधन के नेताओं की बड़ी बैठक Zoom पर होगी. ये बैठक 11.30 बजे शुरू होगी, जिसमें लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी. सीट शेयरिंग और convenor का नाम तय करने पर भी चर्चा हो सकती है. 

16:54 PM

Delhi News: LG वीके सक्सेना ने दिल्ली पुलिस में किया बड़ा फेरबदल
दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल किया है. कानून एवं व्यवस्था जोन में नए स्पेशल सीपी, अपराध, यातायात, स्पेशल सेल और सुरक्षा में भी नए स्पेशल सीपी होंगे. डीसीपी स्तर पर भी हुआ फेरबदल.

16:27 PM

Rajya Sabha Election: राज्यसभा चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित  हुए AAP के तीनों उम्मीदवार 

 

16:03 PM

Mumbai Trans Harbour Link: PM मोदी ने किया अटल सेतु का उद्घाटन 

 

15:51 PM

UP Seat Sharing Meeting: यूपी में सीट शेयरिंग को लेकर बैठक टली
यूपी में सीट शेयरिंग को लेकर बैठक टली, सूत्रों के मुताबिक अब यूपी की बैठक बाद में होगी. 

 

15:12 PM

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नासिक में रामकुंड में पूजा की

14:09 PM

कंझावला थाना इलाके से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई नाबालिग लड़की, तलाश में जुटी

दिल्ली की एक नाबालिग...निकली तो चाउमीन लेने के लिए थी। लेकिन वापस घर नहीं लौटी। परिजनों ने खूब तलाशा, बावजूद इसके सारी कोशिशें नाकाम रही

13:09 PM

चांदनी चौक निजी मॉल की पार्किंग को लेकर विवाद

पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक में निजी मॉल में पार्किंग के नाम को लेकर विवाद गहरा गया है आज भारतीय जनता पार्टी ने निजी मॉल पार्किंग को गांधी मैदान पार्किंग पुराने नाम से रखने की मांग की

11:55 AM

कालका काली माता मंदिर के पास बड़ा हादसा, भारी भरकम ट्रक सड़क पर पलटा

पंचकूला के कालका मंदिर में सुबह-सुबह उसे समय अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. जब कालका माता मंदिर के पास भारी भरकम ट्रक पलटा गया. यह ट्रक कालका से हिमाचल की ओर जा रहा था. गनीमत रही कि उसे समय रोड पर कोई भी व्यक्ति नहीं था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कालका काली माता मंदिर के मोड पर गाड़ी खड़ी हुई क्षतिग्रस्त हुई है.

 

 

 

11:54 AM

दिल्ली के 100 से अधिक बड़े बाजारों में 22 जनवरी को दिवाली मनाने की तैयारी

22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन के दिन दिल्ली के बाजारों में भी जबरदस्त उत्साह है और इसको लेकर सभी मार्केट एसोसिएशन्स तैयारियों में जुटे हुए हैं.

11:24 AM

शाहदरा जिले के साइबर सेल के पुलिस द्वारा 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसने खुद को भारतीय वायुसेना में पायलट/कैप्टन बताकर झूठे विवाह आश्वासन के बहाने कई लड़कियों को धोखा दिया।आरोपी के पास से 01 मोबाइल फोन बरामद हुआ है.

10:30 AM

दिल्ली में आज दर्ज किया गया सीजन का सबसे ठंडा दिन

राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में आज तापमान में भारी गिरावट देखने को मिला. सफदरजंग स्टेशन में आज का तापमान 3.8 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया, जिसे इस सीजन का सबसे ठंडा दिन माना जा रहा है.

10:04 AM

दिल्ली: कर्तव्य पथ पर घने कोहरे के बीच गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल जारी है

10:02 AM

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में घना कोहरा देखा गया। 

09:55 AM

घने कोहरे के साथ ठंड के तल्ख तेवर, फतेहाबाद में 5 डिग्री रहा न्यूनतम तापमान

सुबह 9 बजे दर्ज किया गया 5.5 डिग्री तापमान

घने कोहरे के कारण विजिबलिटी भी हुई कम, कुछ फ़ीट दूर तक देख पाना हुआ मुश्किल

गाड़ी चालको दिखे परेशान, गाड़ियों की रफ्तार पर भी लगे ब्रेक

गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद बताया जा रहा है मौसम

 

 

 

09:53 AM

हिसार में कल रात का तापमान 2.6 डिग्री किया गया दर्ज

हिसार में आज अच्छी खासी धुंध गहराई नजर आई, जिससे विजिबिलिटी काफी कम थी. तापमान में भी गिरावट का दौर देखने को मिला. हिसार में कल रात का तापमान 2.6 डिग्री दर्ज किया गया है. अब तक की सबसे ठंडी रात कल की रही हैं.

09:52 AM

ठंड का कहर पशुओं पर भी

पहाड़ों पर बर्फबारी से कड़ाके की ठंड का कहर मानव जाति के साथ-साथ पशुओं पर भी पढ़ने लगा है, उन्हें केवल अलाव का सहारा है. वही दुधारु पशुओं ने 25 प्रतिशत दूध कम देना शुरू कर दिया है.

08:50 AM

दिल्ली: कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल चल रही है

08:49 AM

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर और कोहरा जारी है

08:47 AM

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में घना कोहरा देखा गया

08:47 AM

उत्तर प्रदेश: कानपुर में शीतलहर और कोहरा जारी है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं

08:42 AM

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में घना कोहरा देखा गया।  

08:42 AM

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में घना कोहरा देखा गया। 

08:21 AM

दिल्ली में सर्दी का सितम

राजधानी दिल्ली में सर्दी का सितम जारी है और सर्दी भी हाड़ काँपने वाली आज कोहरे का कहर भी देखने को मिला है वहीं कोहरे का कहर है वहीं प्रदूषण भी सबसे ज्यादा है अगर हम दिल्ली की पश्चिमी दिल्ली तिलक नगर के बात करें तो आज का *Aqi 241 है 

08:16 AM

एक बार फिर से घने कोहरे की चादर के पीछे छिपी दिल्ली एनसीआर, विजिबिलिटी में भारी गिरावट

दिल्ली एनसीआर में ठंड का सितम जारी. साथ ही साथ आज पूरे दिल्ली एनसीआर में घने कोहरे की चादर छाई हुई नजर आ रही है. दिल्ली के एयरपोर्ट में जो विजिबिलिटी है वह जीरो मीटर के आसपास आंकी गई है. 

07:52 AM

गुरुग्राम होटल हत्याकांड : फरार आरोपी बलराज गिल बंगाल में गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस की एक टीम ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में मारे गए गैंगस्टर संदीप गाडोली की प्रेमिका और गुरुग्राम की पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा की होटल में हत्या के मामले में फरार आरोपी बलराज गिल को गिरफ्तार कर लिया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

06:38 AM

दिल्ली: घने कोहरे के कारण कई ट्रेन देरी से चल रही हैं.

 

06:36 AM

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने गुजरात दौरे के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से औपचारिक मुलाकात की

06:35 AM

WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर जारी है। लोग ठंड से बचने के लिए रैन बसेरों में शरण ले रहे हैं।  

06:33 AM

दिल्लीवासियों को कड़ाके की ठंड से मिली राहत, मौसम विभाग ने 7 दिन के लिए राहत की खबर

Trending news