Breaking News: CBI ने अरविंद केजरीवाल की हिरासत की मांग की है. CBI ने कहा- केजरीवाल सवालों के सीधे सीधे जवाब नहीं दे रहे. वो इस तथ्य को झुठला रहे है कि विजय नायर उनके अधीन काम कर रहा था. केजरीवाल कह रहे है कि वो आतिशी और सौरभ भारद्वाज के निर्देश पर काम कर रहा था. केजरीवाल ने ये कहते हुए पूरी जिम्मेदारी मनीष सिसोदिया पर डाल दी है कि उन्हें आबकारी नीति की कोई जानकारी नहीं थी.
Trending Photos
Arvind Kejriwal: कोर्ट की इजाजत के बाद सीबीआई कोर्ट रूम में ही अरविंद केजरीवाल से कर रही थी पूछताछ. कोर्ट ने CBI को गिरफ्तारी के आधार से जुड़े दस्तावेज रखने को कहा है इस प्रकिया के बाद केजरीवाल को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं केजरीवाल ने कोर्ट में कहा कि उनका शुगर लेवल डाउन हो रहा है. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें कुछ खाने के लिए कहा.