Farmer Protest Live Upadte: हरियाणा में बंद इंटरनेट सेवा पर बढ़ाई रोक, 15 फरवरी रात 12 बजे तक बंद रहेगा इंटरनेट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2107708

Farmer Protest Live Upadte: हरियाणा में बंद इंटरनेट सेवा पर बढ़ाई रोक, 15 फरवरी रात 12 बजे तक बंद रहेगा इंटरनेट

NCR Farmers Protest Live Update: अपनी मांगों को लेकर किसान आज धरना प्रदर्शन करने वाले हैं. इसको लेकर कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं. दिल्ली के कई बॉर्डर को सील कर दिया गया है. साथ ही राजधानी में धारा 144 लगाने के साथ-साथ कई बड़े कदम उठाए गए हैं. प्रशासन ने किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे हैं.

Farmer Protest Live Upadte: हरियाणा में बंद इंटरनेट सेवा पर बढ़ाई रोक, 15 फरवरी रात 12 बजे तक बंद रहेगा इंटरनेट
LIVE Blog

Delhi NCR News LIVE Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

 

 

13 February 2024
23:24 PM

Breaking News: बीजेपी राज्यसभा प्रत्याशी का कल सुबह 11 बजे भरेंगे नामांकन

22:08 PM

Delhi Traffix Update: DND फ्लाईवे पर भारी जाम, नोएडा से दिल्ली और नोएडा से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को चिल्ला बॉर्डर मार्ग के इस्तेमाल की सलाह 
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक अलर्ट डीएनडी फ्लाईवे पर पिकेट/चेकिंग की तैनाती के कारण डीएनडी फ्लाईवे के दोनों कैरिजवे पर यातायात प्रभावित रहने की उम्मीद है। नोएडा से दिल्ली और नोएडा से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को चिल्ला बॉर्डर मार्ग लेने की सलाह दी गई है.

 

22:08 PM

Sonia Gandhi News: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी कल जयपुर में राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगी

 

21:56 PM

Singhu Border Traffic Jam: किसानों के विरोध के मद्देनजर सख्त सुरक्षा के बीच दिल्ली में सिंघू सीमा के पास भारी जाम 

21:32 PM

Farmer Protest: भारतीय इतिहास का एक काला दिन, किसानों के खिलाफ आंसू गैस का किया गया इस्तेमाल 
पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि यह भारतीय इतिहास का एक काला दिन है. किसानों के खिलाफ आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया. हम यहां स्पीकर लगा रहे हैं और कल सुबह अपना कार्यक्रम फिर से शुरू करेंगे. 

21:09 PM

Haryana Internet Service suspended: किसान आंदोलन के चलते बंद इंटरनेट सेवा पर बढ़ाई रोक, 15 फरवरी रात 12 बजे तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवा 
रियाणा के कई जिलों में इंटरनेट सेवा पर लगाई गई रोक को बढ़ाकर 15 फरवरी रात 12 बजे तक कर दिया गया है. अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा और डबवाली में 15 फरवरी तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवाएं.

20:43 PM

Shambhu Border: शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों ने तोड़े बैरिकेड, पुलिस पर किया पथराव 
शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों द्वारा बैरिकेडिंग तोड़ने का प्रयास किया गया. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने हरियाणा पुलिस पर भारी पथराव किया, जिसके जवाब में हरियाणा पुलिस ने वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल करके स्थिति को नियंत्रण में लिया, कानून सभी के लिए समान है और हम सभी को इसका सम्मान करना चाहिए। प्रदर्शन की आड़ में उपद्रव फैलाने की अनुमति किसी को नहीं है, ऐसे लोगों पर विधि अनुसार कार्यवाही की जाएगी- पुलिस प्रवक्ता 

20:28 PM
Farmer Protest: जींद पुलिस ने हरियाणा के किसानों पर किया लाठीचार्ज, छोड़े आंसू गैस के गोले
जींद पुलिस ने हरियाणा के किसानो पर लाठीचार्ज किया. हरियाणा के किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए, दाता सिंहवाला खनौरी बोर्डर पर टकराव हुआ. हरियाणा की तरफ बैठे किसानों पर एक्शन शुरू. पुलिस हरियाणा के किसानो को खदेड़ने का प्रयास कर रही है. बोर्डर पर हालात तनावपूर्ण बने हुए है.
20:14 PM

Farmer Protest: किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल- हमारी कोई नई मांग नहीं है

19:16 PM

Farmer Protest: अनुराग ठाकुर ने किसानों से शांति बनाए रखने और किसान नेताओं से बातचीत में शामिल होने की अपील की

19:02 PM

Swami Prasad Maurya: स्वामी प्रसाद मौर्य का सपा से महासचिव पद से इस्तीफा

18:56 PM

Delhi News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे

18:38 PM

Tikri Border: किसानों के विरोध के मद्देनजर टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था

18:34 PM

UAE: पीएम नरेंद्र मोदी के 'अहलान मोदी' कार्यक्रम के लिए अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में लोग पहुंचे

18:16 PM

Sonia Gandhi News: राज्यसभा के लिए सोनिया गांधी दाखिल करेंगी अपना नामांकन 
सोनिया गांधी इस बार राज्यसभा के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वह कल अपना नामांकन दाखिल करेंगी, उनके साथ राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी रहेंगे. वह किस राज्य से चुनाव लड़ेंगी इस पर अंतिम फैसला आज रात तक हो जाएगा. 

 

18:05 PM

Farmer Protest: किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण पंजाब में 50% कम डीजल और 20% कम गैस भेजी जा सकी: सरकारी सूत्र

17:50 PM

Ghazipur Border: टिकैत ग्रुप के सदस्य को गाजियाबाद पुलिस ने किया डिटेन
किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत के जत्थे के साथ से पहुंचे गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे. जहां भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के सदस्य को गाजियाबाद पुलिस ने डिटेन कर लिया है. 

17:38 PM

Farmer Protest: शंभू बॉर्डर पर घायल किसानों की हालत ठीक- प्रधान चिकित्सा अधिकारी संगीता गोयल

17:20 PM

किसानों पर शम्भू बार्डर पर पुलिस द्वारा हुई फायरिंग में किसान घायल
किसानों पर शंभू बार्डर पर पुलिस द्वारा हुई फायरिंग में घायल 7 किसानों को राजपुरा के सिविल हस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं हरियाणा की तरफ भी पुलिस कर्मी घायल हुए हैं. जिन्हें अंबाला शहर सिविल हस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. 

17:17 PM

Tikri Border: दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा टिकरी बॉर्डर पहुंचे हालात का जायजा लेने के लिए टिकरी बॉर्डर पहुंचे

17:12 PM

UAE: पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने अबू धाबी में UPI RuPay कार्ड सेवा की शुरुआत की.

17:00 PM

PM Modi in Anbu Dhabi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में बैठक की

 

16:48 PM

Kisan Andolan: किसान दिल्ली क्यों जाना चाहते हैं? ऐसा लगता है कि उनका कोई और मकसद है- अनिल विज

16:36 PM

Haryana Farmer Protest: किसानों को धरना प्रदर्शन करने के लिए एक जगह सुनिश्चित करनी होगी, 15 तारीख को होगी दोबारा सुनवाई- हरियाणा-पंजाब हाईकोर्ट

16:28 PM

Farmer Protest Update: पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय ने किसानों के विरोध पर स्थिति रिपोर्ट मांगी, कहा कि सभी मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल किया जाना चाहिए.

 

16:19 PM

Lok Sabha Election: साउथ गोवा से AAP लड़ेगी लोकसभा चुनाव, करेगी अपने प्रत्याशी की घोषणा

15:59 PM

Kurukshetra Farmer Protest: हरियाणा के कुरूक्षेत्र में प्रदर्शनकारी किसानों ने जबरन सीमेंट बैरिकेड हटा दिए

15:53 PM

Ambala Shambu Border: अंबाला शंभू बार्डर पर किसानों ने हटाई बैरिकेड्स की एक लेयर 
अंबाला शंभू बार्डर पर किसान और पुलिस के बीच गतिरोध जारी है. कई किसान व मीडियाकर्मी इस दौरान घायल हुए हैं. किसानों ने बैरिकेड्स की एक लेयर उखाड़ दी है.

15:30 PM

Farmer Protest: हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछारें की

13:37 PM

Farmers Protest News: किसानों के दिल्ली चलो मार्च पर आईजी अंबाला रेंज सिबाश कबिराज ने कहा, "हम पंजाब से आने वाले किसानों का स्वागत करते हैं, लेकिन अगर वे ट्रैक्टरों पर यात्रा करते हैं तो यह लोगों के लिए समस्याएं पैदा करेगा.

13:25 PM

Loksabha election News 2024: आम आदमी पार्टी का बड़ा बयान सामने आया है. आप ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस को 1 सीट ऑफर किया गया है. दिल्ली में 6 सीटों पर लड़ना चाहती है आम आदमी पार्टी.

13:16 PM

Ashok Chauhan: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण मुंबई में बीजेपी कार्यालय पहुंचे. हाल ही में कांग्रेस छोड़ने के बाद वह आज बीजेपी में शामिल होंगे.

12:47 PM

Farmers Protest Live Update: दिल्ली उत्तरी रेंज के अतिरिक्त सीपी राजीव रंजन सिंह ने बताया, "दिल्ली में जहां से भी प्रदर्शनकारियों के आने की संभावना है उन सभी सीमाओं पर दिल्ली पुलिस द्वारा काफी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं."

12:21 PM

Farmers Protest Live Update: किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च की वजह से दिल्ली-नोएडा चिल्ला बॉर्डर पर यातायात बाधित रहा.

 

 

12:10 PM

Farmers Protest: पंजाब-हरियाणा शंभू सीमा पर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस को गोले छोड़े.

12:00 PM

Farmers Protest Live Update: शंभू बॉर्डर पर किसानों पर छोड़े गए आंसू गैस के गोले. भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने की कार्रवाई. पुलिस द्वारा लगातार आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं.

11:55 AM

PM Modi UAE Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के लिए रवाना हुए.

11:40 AM

Farmers Protest Live Update: दिल्ली सरकार ने ठुकराया बवाना स्टेडियम को जेल बनाने का प्रस्ताव

Farmers Protest Live Update News: दिल्ली सरकार ने बवाना स्टेडियम को जेल के तौर पर इस्तेमाल करने के केंद्र सरकार के प्रस्ताव को ठुकराया. किसान मार्च के दौरान पकड़े जाने वाले आंदोलनकारियों को रखे जाने का यहां प्लान था. दिल्ली सरकार ने किसान आंदोलन की मांगों को जायज बताते हुए कहा कि शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन जनता का संवैधानिक अधिकार है. इसलिए किसानों को गिरफ्तार करना गलत है.

11:35 AM

Farmers Protest Live Update: पंजाब-हरियाणा शंभू सीमा पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं.

 

11:22 AM

Farmers Protest Live Update: फसलों के लिए MSP की गारंटी वाला कानून बनाने की मांग को लेकर दिल्ली में किसानों के विरोध मार्च के मद्देनजर ITO चौराहे पर दिल्ली पुलिस के जवान और बैरिकेड तैनात किए गए, CRPF की धारा 144 लागू की गई है.

10:50 AM

Farmers Protest Live Update: किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च के मद्देनजर शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई गई.

10:11 AM

Farmers Protest Live Update: किसानों ने पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से अपना 'दिल्ली चलो' मार्च शुरू किया.

09:45 AM

Farmers Protest Live Update: किसान संगठनों के 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च पर किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा, "...कांग्रेस हमें कोई सपोर्ट नहीं करती है। हम कांग्रेस को भी उतना ही दोषी मानते हैं जितनी भाजपा दोषी है.

09:35 AM

Farmers Protest Live Update: किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च से पहले आज गाज़ीपुर बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम देखा गया.

08:59 AM

Farmers Protest: किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च के मद्देनजर दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ाई गई.

08:30 AM

Farmers Protest: किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च के मद्देनजर शंभू बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा.

08:07 AM

Farmers Protest: किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च के मद्देनजर शंभू सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

07:50 AM

Farmers Protest: किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च के मद्देनजर दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है.

 

07:30 AM

Farmer Protest: किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च के मद्देनजर दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है

06:50 AM

Farmers Protest: पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा, "लगभग 5 घंटे तक हमारी मंत्रियों के साथ बैठक चली. हमने उनके सामने एक एजेंडा रखा था, लेकिन केंद्र सरकार किसी भी बात पर कोई ठोस निर्णय नहीं ले सकी. केंद्र सरकार हमसे समय मांग रही है.

06:25 AM

Farmers Protes Live Update: किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च के मद्देनजर सिंघू बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

06:01 AM

Farmers Protest: किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए 'दिल्ली चलो' विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की गई है.

Trending news