Haryana News: कांग्रेस पार्टी पर कृष्णपाल गुर्जर का कटाक्ष, ऐसी हालत हो गई कि बगैर समझौता नहीं चल सकते
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2127759

Haryana News: कांग्रेस पार्टी पर कृष्णपाल गुर्जर का कटाक्ष, ऐसी हालत हो गई कि बगैर समझौता नहीं चल सकते

Haryana News: केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो कांग्रेस सरकार कहती थी कि हरियाणा में उनको किसी की जरूरत नहीं है. हम सक्षम हैं, लेकिन आज आम आदमी पार्टी से समझौता कर रही है.

Haryana News: कांग्रेस पार्टी पर कृष्णपाल गुर्जर का कटाक्ष, ऐसी हालत हो गई कि बगैर समझौता नहीं चल सकते

Haryana News: फरीदाबाद के पृथला विधानसभा के गांव नवादा में बल्लबगढ़ से तिगांव तक जाने वाली सड़क का शिलान्यास करने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस रास्ते के बनने से हजारों लोगों को फायदा मिलेगा और करीब 78 लाख की लागत से बनकर यह तैयार होगा.

मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो कांग्रेस सरकार कहती थी कि हरियाणा में उनको किसी की जरूरत नहीं है. हम सक्षम हैं, लेकिन आज आम आदमी पार्टी से समझौता कर रही है. आज ये हालत कांग्रेस की हो गई है कि वो अन्य पार्टियों से गठबंधन कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में 17 सीटों पर समझौता कर रही है. पश्चिम बंगाल में दो सीट के लिए गुहार लगा रही है, जिस पार्टी की देश में यह हालत हो गई हो, जो बगैर समझौता के नहीं चल सकती. उसपर देश के लोग कैसे भरोसा करेंगे. कृष्णपाल गुर्जर बोले कि साल 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 400 से ज्यादा सीट जीतकर तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

ये भी पढ़ें: AAP Protest: दिल्ली की जनता से CM केजरीवाल का वादा, जल्द लागू होगी OTS स्कीम

फरीदाबाद सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जिन पार्टियों को देश के लोगों ने नकार दिया है, जो पार्टी आज हाशिए पर चली गई हैं. वही पार्टी अब देश के किसानों के कंधों पर हथियार रखकर चलना चाहती हैं, लेकिन यह सब अब अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाएंगे. केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस के नेता आज कांग्रेस पार्टी में अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी की छतरी के नीचे आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीधे-साधे किसानों को भड़काकर यह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाएंगे.

Trending news