Haryana JJP-ASP Second List: जेजेपी और एएसपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस दूसरी लिस्ट में कुल 12 उम्मीदावारों के नाम की घोषणा की गई है, जिसमें जजपा के 10 और एएसपी के दो उम्मीदवार शामिल हैं.
Trending Photos
Haryana JJP-ASP Candidates Second List: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी (का.) ने गठबंधन किया है. जेजेपी और एएसपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस दूसरी लिस्ट में कुल 12 उम्मीदावारों के नाम की घोषणा की गई है, जिसमें जजपा के 10 और एएसपी के दो उम्मीदवार शामिल हैं. इससे पहले JJP-ASP ने अपनी पहली लिस्ट में कुल 19 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा था.
जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार
1. पंचकुला से सुशील गर्ग
2. अंबाला कैंट से अवतार करधान सरपंच
3. पेहवा से डॉ सुखविंदर कौर
4. कैथल से संदीप गढ़ी
5. गन्नौर से अनिल त्यागी
6. सफीदों से सुशील बैरागी सरपंच
7. गढ़ी सांपला - किलोई से एडवोकेट पंडित सुशीला देशवाल
8. पटौदी से अमर नाथ जेई
9. गुड़गांव अशोक जांगड़ा
10. फिरोजपुर झिरका से जान मोहम्मद
आजाद समाज पार्टी (का.) के उम्मीदवार
11. अंबाला सिटी से पारुल नागपाल
12. नीलोखेड़ी कर्ण सिंह भुक्कल
ये भी पढ़ें: Haryana AAP ने जारी की पहली लिस्ट, 20 उम्मीदवारों के नाम घोषित
बता दें कि इससे पहले दोनों पार्टियों की पहली जारी की गई संगठित लिस्ट में कुल 19 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी. जिसमें जजपा के 15 और एएसपी के 4 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा गया था.
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!