Haryana Lok Sabha Election: भूपेंद्र हुड्डा के क्षेत्र से अरविंद शर्मा ने किया जीत का दावा, BJP प्रत्याशी बोले- न देखें जीत का सपना
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2176644

Haryana Lok Sabha Election: भूपेंद्र हुड्डा के क्षेत्र से अरविंद शर्मा ने किया जीत का दावा, BJP प्रत्याशी बोले- न देखें जीत का सपना

रोहतक लोकसभा से डॉ. अरविंद शर्मा को टिकट देकर भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया है. लोकसभा चुनाव में टिकट मिलने के बाद आज भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरविंद शर्मा भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे. सांपला में उन्होंने रोड शो किया.

Haryana Lok Sabha Election: भूपेंद्र हुड्डा के क्षेत्र से अरविंद शर्मा ने किया जीत का दावा, BJP प्रत्याशी बोले- न देखें जीत का सपना

Rohtak News: रोहतक लोकसभा से डॉ. अरविंद शर्मा को टिकट देकर भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया है. लोकसभा चुनाव में टिकट मिलने के बाद आज भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरविंद शर्मा भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे. सांपला में उन्होंने रोड शो किया. यहां उन्होंने ऐलान कर दिया कि रोहतक की सीट पर भाजपा की सबसे पहली जीत होगी. 

सांपला पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि हुड्डा यहां से जीतने का सपना लेना छोड़ दें. टिकट मिलने के बाद आज भाजपा के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से डॉक्टर अरविंद शर्मा का स्वागत किया.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा आला कमान ने उन्हें एक बार फिर से रोहतक लोकसभा की जिम्मेदारी सौंपी है. जिसके लिए वह सबका धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हर वर्ग के पात्र लोगों के लिए योजनाओं का लाभ घर बैठे पहुंचाया है, जिससे जनता का उनमें विश्वास और बढ़ा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की 10 की 10 लोकसभा सीटों पर भाजपा जीत हासिल कर 400 पार कर जाएगी. 

ये भी पढ़ें: Delhi में शंकराचार्य की पदयात्रा का दूसरा दिन, अपनी मांग को लेकर कल पहुंचेंगे संसद

इसी के साथ ही उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह सपना लेना छोड़ दे. सबसे पहले रोहतक की सीट का जीत का नतीजा भाजपा के पक्ष में जाएगा.

Input: Raj Takiya