बहादुरगढ़ में एक दिव्यांग बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने बुजुर्ग के शरीर पर चाकू से करीब 22 बार वार किया और बीच बचाव करने आई उसकी पुत्रवधू पर भी हत्यारे ने हमला कर उसे भी घायल कर दिया.
Trending Photos
बहादुरगढ़ में एक दिव्यांग बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने बुजुर्ग के शरीर पर चाकू से करीब 22 बार वार किया और बीच बचाव करने आई उसकी पुत्रवधू पर भी हत्यारे ने हमला कर उसे भी घायल कर दिया. आरोपी का बुजुर्ग के परिवार से तीन दिन पहले गंदे पानी की निकासी को लेकर झगड़ा हुआ था. इसी झगड़े के कारण उसने रात में बुजुर्ग के घर में घुसकर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
मामला बहादुरगढ़ के जेसर खेड़ी गांव का है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस जांच अधिकारी योगेश ने बताया कि मृतक की पहचान 68 वर्षीय ओमप्रकाश के रूप में हुई है. ओम प्रकाश जसौर खेड़ी गांव का रहने वाला था. उसका आरोपी हेमंत के परिवार से तीन दिन पहले पानी निकासी को लेकर झगड़ा हुआ था. उसी वक्त हेमंत ने ओम प्रकाश को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी भी दी थी, लेकिन मामला शांत हो जाने के कारण ओम प्रकाश का परिवार भी शांत बैठ गया. वहीं कुछ देर बाद ही देर रात हेमंत ने ओमप्रकाश के घर में घुसकर उस पर चाकू से हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें: Rishabh Pant: IPL-2024 में वापसी के करेंगे पंत, टीम में अलग भूमिका निभाते आएंगे नजर
हेमंत ने ओमप्रकाश पर चाकू से करीब 22 बार वार किया और शोर सुनकर बीच बचाव करने आई ओम प्रकाश की पुत्रवधू पर भी आरोपी ने हमला बोल दिया, जिससे वह घायल हो गई. उसे इलाज के लिए बहादुरगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
जांच अधिकारी ने बताया कि ओमप्रकाश की हत्या के संबंध में आरोपी हेमंत समेत उसके परिवार के 9 सदस्यों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल हत्या का कारण गंदे पानी की निकासी को बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई टीमों का गठन किया है. इतना ही नहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
इनपुट: सुमित कुमार