New Noida: NCR में बसेगा एक और नया शहर 'न्यू नोएडा', यहां के 80 गांवों से बनेगी सिटी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2479145

New Noida: NCR में बसेगा एक और नया शहर 'न्यू नोएडा', यहां के 80 गांवों से बनेगी सिटी

New Noida Master Plan: न्यू नोएडा के DNGIR मास्टर प्लान 2041 के तहत 80 गांवों की जमीन अधिग्रहीत की जाएगी. न्यू नोएडा को 209.11 वर्ग किलोमीटर यानी कि 20 हजार 911.29 हेक्टेयर जमीन पर बसाया जाएगा.

New Noida: NCR में बसेगा एक और नया शहर 'न्यू नोएडा', यहां के 80 गांवों से बनेगी सिटी

New Noida News: उत्तर प्रदेश सरकार ने न्यू नोएडा के मास्टर प्लान 2041 को मंजूरी दे दी है. नए नोएडा को दादरी नोएडा गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट रीजन (DNGIR) का नाम दिया गया है. इस प्लान में लगभग 19 आपत्तियां आई थीं, जिनमें बदलाव किए गए हैं. 

 209.11 वर्ग किमी में बसेगा न्यू नोएडा
न्यू नोएडा के DNGIR मास्टर प्लान 2041 के तहत 80 गांवों की जमीन अधिग्रहीत की जाएगी. न्यू नोएडा को 209.11 वर्ग किलोमीटर यानी कि 20 हजार 911.29 हेक्टेयर जमीन पर बसाया जाएगा. जिसे नोटीफाइ किया जा चुका है.  DNGIR मास्टर प्लान 2041 को चार फेज में पूरा किया जाएगा. इस प्लान से नोएडा समेत पश्चिमी यूपी का विकास होगा.

ये भी  पढे़ं: Metro: त्योहारी सीजन में दिल्ली मेट्रो यात्रियों को दे रहा गिफ्ट, मिलेगी खास सुविधा

चार फेज में पूरा होगा न्यू नोएडा का काम
प्राधिकरण एसीईओ सतीश पाल ने बताया कि DNGIR मास्टर प्लान को 12 जनवरी 2024 को अप्रूवल के लिए सराकार के पास भेजा गया था. वहां से मंजूरी मिल गई. न्यू नोएडा का निर्माण कार्य चार फेज में पूरा किया जाएगा. नए नोएजा के निर्माण में जमीन अधिग्रहण नीति क्या होगी, इसके लिए सरकार गाइड लाइन जारी करेगी. 
न्यू नोएडा पहला फेज: डॉक्यूमेंटेशन समेत पहले फेज 2023-27 तक 3165 हेक्टेयर को विकसित किया जाएगा. 
न्यू नोएडा दूसरा फेज: 2027 से 2032 तक 3798 हेक्टेयर पर काम  किया जाएगा. 
न्यू नोएडा तीसरा फेज: 2032-37 तक 5908 हेक्टेयर 
न्यू नोएडा चौथा फेज: अंत में 2037-41 तक 8230 हेक्टेयर जमीन को विकसित करने का प्लान है.

80 गांवों को मिलाकर बनेगा न्यू नोएडा, रहेंगे 6 लाख लोग 
न्यू नोएडा को 209 वर्ग किमी में बसाने की तैयारी चल रही है. DNGIR मास्टर प्लान 2041 के तहत  209 वर्ग किमी की जमीन में से 40% भू उपयोग औद्योगिक, 13% आवासीय व ग्रीन एरिया और 18% रीक्रिएशनल एक्टिविटी के लिए तय किया गया. गौतमबुद्ध नगर के 20 और बुलंदशहर के 60 गांवों को मिलाकर न्यू नोएडा बनेगा, जिसमें 6 लाख के आसपास आबादी रहेगी.

Trending news