Lawrence Bishnoi: सिंगर हनी सिंह को धमकी देने के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल की सेल लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ करेगी. वहीं NIA ने लॉरेंस बिश्नोई के 7 आतंकी संगठनों के साथ कनेक्शन का खुलासा किया है, पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के इशारे पर लॉरेंस विश्नोई देश भर में आतंकी वारदात करने की फिराक में था.
Trending Photos
Lawrence Bishnoi: सिंगर हनी सिंह को धमकी देने के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल की सेल लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ करेगी, जिसके लिए दिल्ली पुलिस को प्रोडक्शन वारंट मिल गया है. अभी वह पंजाब के भटिंडा जेल की अति सुरक्षित सेल में बंद है. 1-2 दिनों में पंजाब पुलिस लॉरेंस बिश्नोई की कस्टडी दिल्ली पुलिस को दे सकती है. सूत्रों के अनुसार, उससे गोल्डी की आवाज की भी पहचान कराई जाएगी. वहीं NIA ने लॉरेंस बिश्नोई के 7 आतंकी संगठनों के साथ कनेक्शन का खुलासा किया है.
NIA का खुलासा
NIA ने अपनी चार्जशीट में लॉरेंस बिश्नोई के 7 आतंकी संगठनों के साथ कनेक्शन का खुलासा किया है. पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के इशारे पर लॉरेंस विश्नोई देश भर में आतंकी वारदात करने की फिराक में था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बिश्नोई के खिलाफ दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं, जिनमें से एक में अदालत में आरोपपत्र दाखिल कर दिया गया है. जबकि दूसरे मामले में लॉरेंस बिश्नोई का संबंध विदेश में बैठे आतंकी समूहों के साथ होने के आरोप के तहत उसकी गिरफ्तारी की गई है.
NIA ने अपनी चार्जशीट में K2 (खलिस्तान और कश्मीर) के आतंकी संगठन और पंजाब के गैंगस्टर सिंडिकेट के बीच के गठजोड़ का सबूतों के साथ विस्तार से खुलासा किया है. इसमें बताया गया है कि कैसे 700 सिंडिकेट सदस्यों के दम पर देश भर में आतंक फैलाने की साजिश हो रही थी. यही नहीं यह भी बताया गया है कि मोहाली इंटेलिजेंस के कार्यालय पर हमला और टारगेट किलिंग खलिस्तान समर्थक आतंकियों के संकेत पर गैंगस्टर सिंडिकेट की मदद से की गई थी. इन पर गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम (यूएपीए) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. इतना ही नहीं, ZEE MEDIA के पास मौजूद चार्जशीट में लारेंस के संबंध पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ होना बताया गया है. चार्जशीट में बताया गया है कि लारेंस के तार कई और दूसरे आतंकी संगठनों से भी जुड़े हुए हैं.
NIA ने आतंकी संगठनों से संबंध रखने वाले गैंगस्टरों की सूची में 14 नाम शामिल किए हैं. जिसमें- लॉरेंस बिश्नोई, काला जठेड़ी, जगदीप सिंह उर्फ जग्गू, सत्विन्द्रजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार (कनाडा निवासी), सचिन थपन उर्फ सचिन बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई उर्फ भानू, विक्रमजीत उर्फ विक्रम बरार, विरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ काला राणा, जोगिंद्र सिंह, राजेश कुमार उर्फ राजू मोटा, राजू बसोड़ी, अनिल चिप्पी, नरेश यादव और शाहबाज अंसारी का नाम शामिल है. NIA अब गैंगस्टर के परिजनों की भूमिका की भी जांच कर रही है. पहली बार NIA ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 2016 में नाभा जेल ब्रेक की घटना के साथ गैंगस्टरों के सिंडिकेट पर के-2 के आतंकियों ने कब्जा किया.
ये भी पढ़ें- Delhi Electricity Rate: DERC द्वारा बिजली दर बढ़ाने की मंजूरी पर सरकार का पक्ष, दिल्लीवालों पर नहीं होगा असर
NIA की चार्जशीट के साथ-साथ रिमांड पेपर भी है, जिसके मुताबिक लॉरेंस विश्नोई के तार चार कनाडा आधारित और तीन पाकिस्तान आधारित आतंकियों से जुड़े हैं. कनाडा आधारित आतंकियों के नाम में अर्शदीप सिंह उर्फ दला, रमनदीप उर्फ रमन जज, सखबीर संह संधू और हाल ही में मारे गए हरदीप सिंह निज्जर का नाम शामिल है. जबकि पाक आधारित आतंकियों में हरविंदर सिंह संधू, वाधवा सिंह उर्फ बब्बर और लखवीर सिंह का नाम शामिल है. रिमांड आवेदन में NIA ने कहा है कि आतंकी मामलो में गिरफ्तार दीपक रांगा से पूछताछ की गई तो पता लगा कि वह लारेंस के लिए काम करता है. छानबीन में लारेंस के तार आतंकी संगठनों से जुड़ते चले गए.
NIA के मुताबिक तीन आतंकी संगठन पाकिस्तान लिबरेशन फ्रंट, बब्बर खालसा इंटरनेशनल और सिख यूथ फेडरेशन देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रच रहे हैं. लॉरेंस विश्नोई गैंगस्टर सिंडिकेट के 700 गुर्गों के माध्यम से देश भर में लारेंस भी हिंसा फैलाना चाहता है. अपनी जांच रिपोर्ट में NIA ने बताया है कि खलिस्तान समर्थक आतंकी लॉरेंस के गैंगस्टर सिंडिकेट को नियंत्रित करते थे. NIA ने अपनी जांच रिपोर्ट में अपराध के रास्ते की गई कमाई का भी ब्योरा दिया है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कब. कितनी रकम हवाला के जरिए विदेश में किस जगह, किसको भेजी गई. इसके अलावा यह भी बताया गया है कि डेरा सच्चा सौदा के एक समर्थक की हत्या के बाद किन और पांच समर्थकों को धमकाया गया था. यह सब बब्बर खालसा इंटरनेशनल के कहने पर गैंगस्टर सिंडिकेट की मदद से किया गया.
NIA के कागजातों के मुताबिक, लॉरेंस सिंडिकेट के गोल्डी बरार, सचिन विश्नोई, विक्रम बरार आदि देश से बाहर रह कर गैंग का संचालन कर रहे हैं. यह लोग बब्बर खालसा के आतंकी हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा और लखबीर सिंह उर्फ लांडा से हथियार लेने के लिए जुड़े हैं. NIA की चार्जशीट के मुताबिक लारेंस सिंडिकेट खलिस्तानी आतंकी संगठनो से उच्च क्वालिटी के हथियारों के लिए जुड़ा. जबरन वसूली का रैकेट चलाने के लिए जरूरी हथियार, हथगोले, आईईडी आदि देश में नहीं मिलते इसीलिए लारेंस सिंडिकेट ने रिंदा से हाथ मिलाया. रिंदा और लखबीर सिंह बब्बर खालसा इंटरनेशनल के चीफ वाधवा के दाएं-बाएं हाथ हैं. गैंगस्टर सिंडिकेट को अपने सदस्यों को भगाने और छिपाने के लिए विदेशो में बसे खलिस्तानी समर्थक आतंकियों से मदद मिलती है, जिसके बदले में आतंकियों के इशारे पर गैंगस्टर टारगेट किलिंग को अंजाम देते हैं.
NIA ने दावा किया है कि पिछले साल 10 नवंबर को कोटका पुरा में डेरा सच्चा सौदा को मानने वाले प्रदीप की हत्या की साजिश गोल्डी ने रची थी और हत्या को अंजाम काला जठेड़ी के शूटरों ने दिया था. इस हत्या के बाद लखबीर सिंह और रिंदा ने डेरा सच्चा सौदा के पांच और अनुयायियों को धमकाया था. काला राणा नाम के बदमाश ने लारेंस को 2019 में थाइलैंड में हवाला रैकेट चलाने वाले मनीष से मुलाकात करवाई थी. मनीष के थाईलैंड में कई नाइट क्लब और होटल आदि हैं. जबरन वसूली की रकम हवाला के जरिए मनीष के पास भेजी जाती थी ताकि सही जगह निवेश हो सके. एनआईए ने चार्जशीट में रकम भेजने का ब्यौरा भी दिया है. चार्जशीट में आरोप लगाया गया है कि लॉरेंस और उसके गैंग मेंबर ड्रोन द्वारा पाकिस्तान से हिरोइन और हथियार भी मंगा रहे हैं.
इनपुट- आलोक वर्मा