Noida New Police Station: योगी राज में क्रिमिनल नहीं उठा पाएंगे सिर, ग्रेटर नोएडा और यमुना सिटी में बनाए जाएंगे 14 नए थाने
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2010702

Noida New Police Station: योगी राज में क्रिमिनल नहीं उठा पाएंगे सिर, ग्रेटर नोएडा और यमुना सिटी में बनाए जाएंगे 14 नए थाने

Noida New Police Station: अब उत्तर प्रदेश के क्रिमिनलों की खैर नहीं, क्योंकि योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. नोएडा और यमुना सिटी को नए 14 नए थानों का निर्माण होने जा रहा है. इसी के साथ 2 नए महिला पुलिस स्टेशनों का भी अलग से निर्माण किया जाएगा.

Noida New Police Station: योगी राज में क्रिमिनल नहीं उठा पाएंगे सिर, ग्रेटर नोएडा और यमुना सिटी में बनाए जाएंगे 14 नए थाने

Noida New Police Station: उत्तर प्रदेश के नोएडा और यमुना सिटी को नए थानों और चौकियों की सौगात मिलने जा रही है. योगी सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है. नोएडा में बढ़ती आबादी को लेकर जनपद में 14 नए थानों का निर्माण किया जाएगा. 

पुलिस कमिश्नर ने नए थानों का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है. शासन से मंजूरी मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा. इसी के साथ दो नए महिला थाने भी बनाए जाएंगे. नए थानों को बनाने की योजना है में से सेक्टर-106, यमुना स्पोर्ट्स सिटी, निलोनी मिर्जापुर, दयानतपुर, मेडिकल डिवाइस पार्क, रनहेरा, जुनपत, चेरी काउंटी, गौर सिटी, ऐच्छर, अजायबपुर और जहांगीर शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः Delhi Electric Bus: दिल्ली की हवा साफ करने के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम, 500 इलेक्ट्रिक बसों को किया रवाना

सेक्टर-106 थाना के अंतर्गत सलारपुर, भंगेल, हाजीपुर और गेझा समेत अन्य क्षेत्र आएंगे. ग्रेटर नोएडा में थाना यमुना स्पोर्ट्स सिटी स्थापित किया जाएगा. इसमें थाना दनकौर और थाना रबूपुरा के ग्राम जगनपुर, अट्टा गुजरान, नौरंगपुर, ग्राम रोनीजा व कादलपुर आदि गांवों को शामिल किया जाएगा.

ग्रेटर नोएडा में थाना निलोनी मिर्जापुर भी स्थापित किया जाएगा. इसमें थाना दनकौर और थाना रबूपुरा के ग्राम उस्मानपुर, रीलखा, ग्राम अच्छेपुर व रामपुर बांगर को स्थापित किया जाएगा. ग्रेटर नोएडा में ही थाना दयानतपुर में भी स्थापित किया जाएगा. थाना दयानतपुर में थाना जेवर और थाना रबूपरा के ग्राम बनवारीपुर, NCR क्विज लाइव स्कोर देश ऐप में फ्री रोही, रामनेर व ग्राम कानपुर को शामिल किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Ghaziabad Gangrape: 10 साल की मासूम के गैंगरेप से दहला गाजियाबाद! 58 वर्षीय बुजुर्ग समेत 2 लोगों ने दिया घटना को अंजाम

नोएडा एयरपोर्ट जेवर की सुरक्षा के लिए दयानतपुर और रनहेरा दो पुलिस थानों की स्थापना की जाएगी. वहीं पर पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त व सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय एवं एयरपोर्ट के पास ही पुलिस लाइन एयरपोर्ट व ट्रैफिक पुलिस लाइन एयरपोर्ट स्थापित किए जाएंगे.