गली के कुत्तों पर भौंका पालतू कुत्ता, पड़ोसी ने दी दर्दनाक सजा, 3 लोगों को भी किया घायल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1243489

गली के कुत्तों पर भौंका पालतू कुत्ता, पड़ोसी ने दी दर्दनाक सजा, 3 लोगों को भी किया घायल

घटना दिल्ली के पश्चिम विहार की है. यहां एक शख्स ने गली के कुत्तों के चक्कर में एक पालतू कुत्ते और उसके मालिक पर हमला कर दिया. आरोप है कि पालतू कुत्ते ने उसके साथ चल रहे गली के कुत्तों पर भौंका था. मामला पुलिस तक पहुंच गया है.

दिल्ली के पश्चिम विहार की है घटना

राजू राज/दिल्ली: दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक परिवार के पालतू कुत्ते के भौंकने पर पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने परिवार के तीन लोगों पर लोहे के पाइप से हमला कर उनको घायल कर दिया. इसमें कुत्ता भी बुरी तरह जख्मी है. 

दरअसल, रक्षित नाम का युवक अपने परिवार के साथ पश्चिम विहार इलाके में रहता है. रविवार को सुबह उनके पड़ोस की गली में रहने वाले एक शख्स धर्मवीर दहिया उनके घर के सामने से जा थे. इस दौरान उनका पालतू कुत्ता घर के गेट पर बैठा था. उनके पालतू कुत्ते ने धर्मवीर और उनके पीछे जा रहे गली कुछ कुत्तों पर भौंकना शुरू कर दिया. इससे धर्मवीर काफी नाराज हो गए. 

धर्मवीर ने रक्षित के पालतू कुत्ते की पूंछ पकड़कर फेंक दिया और उसके साथ मारपीट करने लगे. ये देखकर रक्षित बाहर आया और धर्मवीर को मना करने लगा. रक्षित का आरोप है कि धर्मवीर ने नाराज़ होकर एक ईंट उनके कुत्ते को मारी जो उसको ना लगकर उसे लगी. 

यमुनानगर में युवक ने कुएं में धक्का देने के बाद महिला पर बरसाईं ईटें, मौत

पड़ोसियो को मारने से पहले पत्नी को किया घायल
इतना विवाद होने के बाद धर्मवीर घर चला गया. वहां से लोहे का पाइप लेकर वापस आया. इतनी देर में रक्षित के मामा और मामी भी घर के बाहर आ गए. धर्मवीर ने वापस आते ही सबसे पहले कुत्ते के सिर में लोहे का पाइप मारा और उसके बाद रक्षित के मामा पर हमला कर दिया. वो मौके पर गिर गए. रक्षित का आरोप है कि धर्मवीर ने उनकी मामी के साथ भी मारपीट की. 

घटना का वीडियो हो रहा वायरल
ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी धर्मवीर ने कुत्ते को मारने से पहले अपने घर पाइप लेने गया था. इस पर उसकी पत्नी ने उसका विरोध किया था. जिस पर धर्मवीर ने अपनी पत्नी को भी पीटा. इसके बाद रक्षित, उसके पालतू कुत्ते और मामा-मामी को घायल किया. पूरे मामने में रक्षित ने पश्चिम विहार थाने में अपनी शिकायत दी है. हालांकि एफआईआर होना अभी बाकी है, इस पूरे मामले में तीन लोग जिनमें रक्षित उसके मामा हेमंत और मामी यशोदा को चोट आई है. कुत्ता भी बुरी तरह घायल है.

Watch Live TV

कुत्तों के आतंक से परेशान हैं दिल्ली वाले
दिल्ली में स्ट्रे डॉग्स का कितना आतंक है, इसे एक रिपोर्ट से समझा जा सकता है. यह रिपोर्ट 2021 तक की है. स्वास्थ्य सुविधाओं की देखभाल करने वाली संस्था के ऑफिसियल रिपोर्ट में दिल्ली के तीन म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में 31913 के कुत्तों को काटने के थे. इसमें पूर्वी एमसीडी (Eastern MCD) में सबसे अधिक 16007 मामले, दक्षिणी एमसीडी (South MCD) में 11119 मामले और उत्तरी एमसीडी (North MCD) में 4787 कुत्ते के काटने के बाद घायल लोगों का इलाज किया गया.

Watch Live TV