Advertisement

Paschim vihar dog news

alt
Video: दिल्ली में एक व्यक्ति पालतू कुत्ते से इतना ज्यादा परेशान हो गया कि उसने कुत्ते के साथ-साथ मालिक को भी पीट दिया. व्यक्ति पालतू कुत्ते के भोंकने से नाराज़ था. मामला दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके का है. गुस्साए व्यक्ति ने तीन लोगों को लोहे के पाइप से मार मारकर घायल कर दिया. दरअसल रक्षित नाम का युवक अपने परिवार के साथ पश्चिम विहार इलाके में रहता है. रविवार सुबह उनके पड़ोस की गली में रहने वाले धर्मवीर दहिया उनके घर के सामने से जा रहे थे. उस वक्त रक्षित का पालतू कुत्ता घर के गेट पर बैठा हुआ था. इस दौरान रक्षित के पालतू कुत्ते ने धर्मवीर और उनके पीछे जा रहे कुछ गली के कुत्तों पर भोंका.
Jul 4,2022, 20:51 PM IST

Trending news