Rewari News: रेवाड़ी में बाजरे की खरीद न हो पाने की वजह से किसान परेशान हो रहे हैं. इसको लेकर किसान आज सुबह जिला सचिवालय पहुंचे, जहां उन्होंने SDM के सामने अपनी बात रखी, जिसको लेकर SDM ने उनको आश्वसन दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं लोगों का कहना है कि कहने को तो सरकार ने बाजरे का एमएसपी 2500 रुपये निर्धारित किया हुआ है, लेकिन सरकार बाजरे की खरीद कर नहीं रही है. इसकी वजह से किसानों को ओने-पोने भाव में बाजरा बेचने पड़ रहा है. किसानों की समस्याओं को देखते हुए रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव ने अनाज मंडी का दौरा किया और सरकार पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ष किसानों को परेशान करती है. किसान बाजरा बेचने के लिए घंटों लाइनों में खड़े होने को मजबूर है.


ये भी पढ़ें: Palwal Crime News: सहपाठी की हरकतों से तंग आकर छात्रा ने की आत्महत्या, पुलिस कर रही मामले की जांच


 


बता दें कि दक्षिण हरियाणा बाजरे की सबसे ज्यादा पैदावार करता है. किसान कई दिनों से मांग कर रहे है कि बाजरे को सरकार एमसीपी पर खरीद करें, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने 23 सितंबर से रेवाड़ी सहित प्रदेश की आधा दर्जन मंडियों में बाजरे की व्यवसायिक खरीद करने का निर्देश दिया था, लेकिन इस बीच अलग-अलग दिनों में छुट्टी के कारण बाजरे की खरीद 2-3 दिन ही हो पाई.


किसानों को उम्मीद थी कि आज बाजरा खरीदा जायेगा, लेकिन हैफेड की तरह से एक दिन पहले ही ये कहा गया था कि आज बाजरा की खरीद नहीं की जाएगी. बावजूद इसके किसान मंडी में बाजरा बेचने के लिए अल सुबह ही पहुंचने लगे. खरीद के लिए टोकन न कटने से गुस्साए किसान जिला सचियालय भी पहुंचे, जहां एसडीएम ने किसानों को आश्वसन भी दिया, लेकिन आज टोकन नहीं काटे गए. किसानों ने कहा कि सुबह से वो लाइनों में खड़े हैं. किराए पर वाहन करके लाते हैं. उन्ंहे परेशानियों के अलावा कुछ मिल नहीं रहा है.


Input: Pawan Kumar