Sarojini Nagar Blast: आज सरोजिनी नगर ब्लास्ट में मारे गए लोगों की श्रद्धांजलि सभा में धमाके में मारे गए लोगों के परिजन यहां आए हुए थे. सबने मोमबत्ती जलाकर फूल अर्पित कर मृतक लोगों को श्रद्धांजलि दिया.
Trending Photos
Sarojini Nagar Blast: 29 अक्टूबर को एक बार फिर देश में धमाके हुए. बीते 29 अक्टूबर 2005 को सरोजिनी नगर मार्केट के अलावा देश की राजधानी दिल्ली में कई जगह पर बम ब्लास्ट हुए थे, जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हुई थी और सैकड़ों लोग घायल हुए थे. आज एक बार फिर 29 अक्टूबर को ही केरल में भी बम धमाका हुआ है. 29 अक्टूबर की सुबह एक तरफ केरल में धमाके के कारण एक मौत हुई और कई लोग घायल हुए. वहीं दूसरी तरफ दोपहर में देश की राजधानी दिल्ली में 18 साल पहले हुए बम धमाके में मारे गए व्यक्तियों को श्रद्धांजलि दी गई.
सरोजिनी नगर ब्लास्ट में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि
आज सरोजिनी नगर ब्लास्ट में मारे गए लोगों की श्रद्धांजलि सभा में धमाके में मारे गए लोगों के परिजन यहां आए हुए थे. सबने मोमबत्ती जलाकर फूल अर्पित कर मृतक लोगों को श्रद्धांजलि दिया.18 साल पहले जिस-जिसने उसे धमाके की आग को देखा और उस धमाके की गूंज को सुना था. वह आज भी वो खौफनाक मंजर नहीं भूल पा रहा है. यहां पहुंचे हर शख्स ने अपने किसी न किसी परिवार को खोया है. वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने माता-पिता, भाई-बहन सबको खो दिया है. बहरहाल सरोजिनी नगर मार्केट के प्रेसिडेंट अशोक रंधावा इन पीड़ित लोगों के लिए एक संस्था चलाते हैं और उनके हक के लिए दशकों से सरकार और कोर्ट में लड़ाई लड़ रहे हैं.
आज भी परेशान लोग
कुछ लोगों को मुआवजा और सरकारी राहत तो मिल गया है, लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो आज भी सरकारी मदद की गुहार लगा रहे हैं. बहरहाल, आतंकवाद के पीड़ित इन लोगों की समस्याएं आज भी हैं, जो सरकार से मदद की उम्मीद लिए बैठे हैं. वहीं 18 साल बाद 29 अक्टूबर के धमाके ने एक बार फिर से लोगों के बीच खौंफ पैदा कर दिया है. यहां एक तरफ वह परिवार के लोग हैं, जिन्होंने 18 साल पहले अपनों को खोया था तो वहीं दूसरी तरफ केरल में आतंकी हमले से लोग अस्पतालों में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Hisar News: अग्रोह धाम में हुआ 40वें वार्षिक मेले का आयोजन, लोगों का उमड़ा हुजूम
मौन रखा गया
सरोजनी नगर में आयोजित इस कार्यक्रम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. उनके लिए दो मिनट का मौन रखा गया इसके बाद इस कार्यक्रम के आयोजक अशोक रंधावा ने केरल में हुए धमाके पर अपनी राय रखी. लिहाजा अशोक रंधावा ने कहा वह बहुत जल्द केरल जाएंगे और वहां पीड़ित लोगों से मिलकर उनकी मदद के लिए जी जान लगा देंगे. अगर जरूरत पड़े तो कोर्ट का भी रूख जरूर करेंगे.
INPUT- Mukesh Singh