Haryana News: गाड़ी पर गो माता लिखा देख दूसरे समुदाय के लोगों ने बरसाए पत्थर, 2 लोग घायल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2500084

Haryana News: गाड़ी पर गो माता लिखा देख दूसरे समुदाय के लोगों ने बरसाए पत्थर, 2 लोग घायल

हथीन के जयंती मोड पर मथुरा (यूपी) के गोवर्धन दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी को रोककर उन पर एक दूसरे समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया. हमले में गाड़ी चालक व उसका एक साथी घायल हो गया. गाड़ी चालक ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस के आने पर आरोपी मौके से भाग गए.

Haryana News: गाड़ी पर गो माता लिखा देख दूसरे समुदाय के लोगों ने बरसाए पत्थर, 2 लोग घायल

Haryana News: हथीन के जयंती मोड पर मथुरा (यूपी) के गोवर्धन दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी को रोककर उन पर एक दूसरे समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया. हमले में गाड़ी चालक व उसका एक साथी घायल हो गया. गाड़ी चालक ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस के आने पर आरोपी मौके से भाग गए. पुलिस ने एक नामजद सहित 12 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

गाड़ी पर बरसाए पत्थर 
हथीन थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीकरी (फरीदाबाद) गांव निवासी राजेश ने दी शिकायत में कहा कि श्यारोली निवासी बबलू व सीकरी निवासी उमेश के साथ 3 नवंबर को गाड़ी में गोवर्धन जा रहा था. उनकी गाड़ी जब हथीन के जयंती मोड़ पर पहुंची, तो वहां एक लड़का गाड़ी के सामने आया और उन्हें गालियां देते हुए गाड़ी पर पत्थर मारने लगा. उन्होंने गाड़ी को रोकने की कोशिश की. वहां आसपास के सारे दुकानदार उक्त युवक के समर्थन में आ गए और कार सवार के साथ झगड़ा करने लगे. न की किसी ने हमें बचाया. शिकायत में लिखा है कि आरोपी कहने लगे की तुम्हे दूसरे धर्म के हो ऐसे ही मारेंगे, यह मोड हमारा है.

ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में 1000 से अधिक स्थानों पर छठ घाट तैयार किए जा रहे हैं-आतिशी

गो माता लिखा देख बरसाए पत्थर 
पीडित राजेश का कहना है कि उसकी गाड़ी के सामने वाले शीशे पर जय गो माता लिखा हुआ था और उस लिखे हुए को देख आरोपी ने उनके साथ मां बहन की गालियां देनी शुरू की. शीशे पर पत्थर से वार कर तोड़ दिया. अपने आप को घिरा हुआ देखकर उन्होंने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी, तो पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस के आते ही आरोपी वहां से धमकी देते हुए फरार हो गए. उन्होंने इसके बाद हथीन से अपने जानकारों को फोन कर बुलाया तो पता चला कि आरोपी युवक जिसने गाड़ी को रोका था. वह अंधरोला गांव निवासी असलम था और उसके साथ 10-12 अन्य व्यक्ति थे.

दो लोगों को आई चोट
जिन्होंने उन पर हमला किया. झगड़े में गाड़ी मालिक राजेश व उसके साथ बबलू को चोट आई है. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने राजेश की शिकायत पर एक नामजद सहित 12 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर नामजद आरोपी असलम सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.