दिल्ली में फिर सामने आया श्रद्धा जैसा हत्याकांड, 3 दिन फ्रीजर में छुपाकर रखा लड़की का शव
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1571770

दिल्ली में फिर सामने आया श्रद्धा जैसा हत्याकांड, 3 दिन फ्रीजर में छुपाकर रखा लड़की का शव

नई दिल्लीः दिल्ली के मित्राव गांव के एक ढाबे के फ्रीजर में लाश मिलने का मामला सामने आया है. आरोपी ने लड़की को कश्मीरी गेट इलाके में ले जाकर गला दबा कर हत्या कर दी थी. फिर लाश को खाओ पिलाओ ढाबे के फ्रीजर में रख कर छुपा दिया. आज सुबह दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली थी.

दिल्ली में फिर सामने आया श्रद्धा जैसा हत्याकांड, 3 दिन फ्रीजर में छुपाकर रखा लड़की का शव

नई दिल्लीः दिल्ली के मित्राव गांव के एक ढाबे के फ्रीजर में लाश मिलने का मामला सामने आया है. आरोपी ने लड़की को कश्मीरी गेट इलाके में ले जाकर गला दबा कर हत्या कर दी थी. फिर लाश को खाओ पिलाओ ढाबे के फ्रीजर में रख कर छुपा दिया. आज सुबह दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लड़का लड़की से पीछा छुड़ाना चाहता था.  

ये भी पढ़ेंः घर से लापता 16 साल की लड़की का शव मिला नहर में, शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, लड़के की शादी 10 फरबरी को हो गई थी. इसी बात को लेकर लड़की लड़के पर दबाव बना रहा थी. दोनों में इसी बात को लेकर काफी झगड़ा भी हो रहा था. तो लड़के ने लड़की को मौत के घाट उतार दिया और उसके बाद तीन दिनों तक लाश को फ्रीजर में छुपाकर रखा. लड़की किराए में रह रही थी. फिल्हाल पुलिस लड़के को गिरफ्तार कर पुछताछ कर रही है.