शिक्षकों को नियमित करने के लिए सिसोदिया की सिफारिश के आधार पर 28 कॉलेज में गवर्नेंस बॉडी- सोमनाथ भारती
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1599938

शिक्षकों को नियमित करने के लिए सिसोदिया की सिफारिश के आधार पर 28 कॉलेज में गवर्नेंस बॉडी- सोमनाथ भारती

 28 जनवरी को मनीष सिसोदिया ने लिस्ट वीसी को भेजा था और मैं मांग करता हूं कि जो नाम भेजे गए है उन्हीं के आधार पर 28 कॉलेजों की गवर्निंग बॉडी बनाई जाए- सोमनाथ भारती

शिक्षकों को नियमित करने के लिए सिसोदिया की सिफारिश के आधार पर 28 कॉलेज में गवर्नेंस बॉडी- सोमनाथ भारती

नई दिल्लीः आप विधायक सोमनाथ भारती हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि आप ने देखा किस तरह से बीजेपी संस्थाओं और सरकारों को कमजोर करने का काम किया है. किस तरह से दिल्ली में संस्थाओं को कमजोर करने का काम किया गया है. दिल्ली विश्वविद्यालय के 28 कॉलेज के अंदर दिल्ली सरकार नाम भेजती है और गवर्निंग बॉडी ही महत्वपूर्ण कार्य करती है. यही गवर्निंग बॉडी ही टीचरों को नियमित करने की सिफारिश करती है.

उन्होंने बताया कि 28 जनवरी को मनीष सिसोदिया ने लिस्ट वीसी को भेजा था और मैं मांग करता हूं कि जो नाम भेजे गए है उन्हीं के आधार पर 28 कॉलेजों की गवर्निंग बॉडी बनाई जाए और उसके बाद ही कोई नियुक्ति हो. साथ ही सोमनाथ भारती ने कहा कि गवर्नेंस बॉडी बनाने के बाद जो जहां पर कार्यरत है उसे वहीं पर नियमित किया जाए ये हमारी मांग है.

(इनपुटः बलराम पांडेय)