हरियाणा सरकार के खजाने में सबसे ज्यादा रेवेन्यू देने वाला गुरुग्राम जिला इस बार भी अपना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा है. आयकर विभाग की मानें तो लगातार बढ़ते हुए टैक्स की वसूली का एक बड़ा कारण ऑनलाइन सिस्टम भी है.
Trending Photos
देवेंद्र भारद्वाज/गुरुग्रामः हरियाणा सरकार के रेवेन्यू में इस बार गुरुग्राम सबसे ज्यादा रेवेन्यू डालने का रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. आयकर विभाग के अनुसार, इस साल आयकर विभाग करीब 40 हजार करोड़ रुपये की वसूली टैक्स के रूप में करेगा. हरियाणा सरकार के खजाने में सबसे ज्यादा रेवेन्यू देने वाला गुरुग्राम जिला इस बार भी अपना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा है.
आयकर विभाग के अनुसार, इस साल का टारगेट करीब 40 हजार करोड़ रुपये रखा गया है. गुरुग्राम आयकर विभाग राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और इंटरनेशनल कंपनियों से सबसे ज्यादा टैक्स वसूल करता है. गुरुग्राम आयकर विभाग 2022-2023 वित्तय वर्ष में इस बार पिछले साल की अपेक्षा 12 हजार करोड़ रुपये ज्यादा वसूल करेगा. इसी कड़ी में इस बार लगभग 40 हजार करोड़ से ज्यादा की वसूली करने का टारगेट रखा है.
ये भी पढ़ेंः Bhaarat Jodo Yaatraah : भाई बहन के प्यार की अनूठी तस्वीर, प्रियंका को मंच पर दुलार करते नजर आए Rahul Gandhi
गुरुग्राम आयकर विभाग ने 2019-2020 वित्तय वर्ष में रेंज एक से 2 हजार करोड़ रुपये, रेंज 3 से 1197 करोड़ रुपये, सेंट्रल गुरुग्राम से 347 करोड़ रुपये, टीडीएस 14 हजार 172 करोड़ रुपये और इंटरनेशनल टेक्ससेशन से 1643 करोड़ रुपये के साथ कुल 19 हजार 359 करोड़ रुपये वसूल किए थे. 2020-2021 वित्तय वर्ष में कुल 18 हजार 381 करोड़ रुपये वसूल किए और 2021-2022 वित्तय वर्ष में करीब 10 हजार करोड़ रुपये ज्यादा वसूल करते हुए कुल 29 हजार करोड़ रूपये हरियाना सरकार के खजाने में जमा कराए गए.
तो वहीं, इस साल आयकर विभाग ने टारगेट बनाया है कि करीब 40 हजार करोड़ रुपये टैक्स वसूल किया जायेगा. आयकर विभाग की मानें तो लगातार बढ़ते हुए टैक्स की वसूली का एक बड़ा कारण ऑनलाइन सिस्टम भी है.