दिल्ली NCR में टमाटर के दाम ने लगाया शतक, आसमान छू रहे बाकी सब्जियों के भी दाम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1208000

दिल्ली NCR में टमाटर के दाम ने लगाया शतक, आसमान छू रहे बाकी सब्जियों के भी दाम

देश में महंगाई आसमान छूती जा रही है और लोगों का जीना मुहाल हो रहा है. इससे पहले पेट्रोल, फिर नींबू ने जमकर रुलाया और अब टमाटर के बढ़ते दाम आदमी को लाल कर रहे हैं. जहां पेट्रोल ने लोगों को आने-जाने में तकलीफ दी, वहीं टमाटर ने अब थाली में सब्जी का स्वाद फीका कर दिया है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: देश में महंगाई आसमान छूती जा रही है और लोगों का जीना मुहाल हो रहा है. इससे पहले पेट्रोल, फिर नींबू ने जमकर रुलाया और अब टमाटर के बढ़ते दाम आदमी को लाल कर रहे हैं. जहां पेट्रोल ने लोगों को आने-जाने में तकलीफ दी, वहीं टमाटर ने अब थाली में सब्जी का स्वाद फीका कर दिया है. इसी के साथ और भी कई चीजों के बढ़ते दामों के चलते आज लोगों की चिंता बढ़ गई है. पिछले कुछ हफ्तों से टमाटर के दाम में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. फिलहाल आलम यह है कि देश के कई हिस्सों में टमाटर की कीमत 50 रुपये प्रति किलो से 100 रुपये प्रति किलो के पार हो गई है और बताया जा रहा है कि इसमें और भी तेजी होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: गर्मी से निजात पाने के लिए पिएं ये शरबत, मिलेगा कई बीमारियों में फायदा

किसानों से जब खेत में जाकर बातचीत की गई तो उनका कहना था कि उन्हें तो पूरे भाव नहीं मिल रहे. उनकी पूरी मेहनत भी नहीं मिलती मजदूर को पूरी मजदूरी नहीं मिलती. किसानों ने कहा कि टमाटर पिछले कई सालों के बाद कुछ रेट बढ़ा है. उसका कारण यह है कि अबकी बार फसल कम है और उत्पादन भी बहुत कम निकल रहा है. पिछले साल 1 एकड़ से 600 से 700 कैरेट टमाटर निकलता था जो की अब 300 कैरेट ही निकल रहा है. बारिश और ओलावृष्टि से भी फसल को काफी नुकसान हुआ है फिर भी हमें तो रेट कम मिल रहा है, लेकिन जो आम लोग हैं उनको ज्यादा रेट देना पड़ रहा है. उसका कारण सिर्फ और सिर्फ बीच के बिचौलिए और व्यापारी हैं.

करनाल जिले के कई गांव में किसान सब्जी की खेती करते हैं. उनमें से ज्यादातर किसान टमाटर की खेती करते हैं, लेकिन पिछले साल की मुकाबले अब की बार टमाटर की फसल कम है और उसका कारण यह है कि बरसात की वजह से फसल खराब हो गई थी और दोबारा किसानों ने टमाटर की फसल नहीं लगाई. इसी वजह से अबकी बार उत्पादन भी कम हो रहा है. सबसे ज्यादा टमाटर करनाल के पदाना गुलरपुर शामली ब्रास में होता है. पदाना में तो व्यापारी भी शाम को टमाटर खरीदने के लिए पहुंचते हैं.

देश में एक तरफ रसोई गैस, पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें लगातार चढ़ रही हैं, तो दूसरी तरफ आम जरुरत की चीजें जैसे खाद्य-सामग्री और सब्जियां भी महंगी होती जा रही हैं. धीरे-धीरे आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ता जा रहा है.

गुरुग्राम में बढ़ती गर्मी के बीच सब्जियों के दामों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. बारिश के बाद टमाटर की फसल खराब होने के चलते टमाटर के दामों में इजाफा हुआ है. टमाटर 60 रुपये प्रति किलो से 70 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मार्केट में बिक रहा है. टमाटर के बढ़ते दामों के बीच दूसरी सब्जियों में भी बढ़ती गर्मी के साथ दामों में इजाफा हुआ है.

गुरुग्राम के बाजार में प्याज 20 रुपये प्रति किलो, मटर 80 रुपये प्रति किलो, तोरई 40 रुपये प्रति किलो, मिर्च 60 रुपये प्रति किलो, गोभी 80 से 100 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. निंबू की बात करें तो 100 रुपये प्रति किलो, घिया 30 से 40 रुपये प्रति किलो और बैंगन 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.

बात करें गाजियाबाद की तो यहां भी टमाटर महंगा होकर 80 से 100 रुपये प्रति किलो बेचा जा रहा है. महंगे टमाटर ने कहीं ना कहीं घर का बजट बिगाड़ दिया है और लोग पहले की अपेक्षा कम टमाटर खरीद कर ही अपने घर का बजट चला रहे हैं.

दिल्ली थोक विक्रेताओं की मानें तो सब्जियां पीछे से ही महंगी आ रही हैं. यही वजह है कि जो फुटकर विक्रेता है, उन्हें भी सब्जियां महंगी मिल रही है. खासतौर से अगर हम टमाटर की बात करें तो टमाटर आजकल थोक मंडियों में 250 रुपये पसेरी है यानी 50 रुपये किलो बिक रहा है. यही वजह है कि जब फुटकर विक्रेता 50 रुपये किलो टमाटर खरीद रहा है तो वह आपको 70 से 80 रुपये किलो टमाटर बेच रहा है.

दिल्ली मंडी में गोभी 60 से 70 रुपये प्रति किलो बिक रही है, शिमला मिर्च 50 रुपये प्रति किलो बिक रही है, भिंडी 30 से 36 रुपये प्रति किलो, तरोई 20 से 25 रुपये प्रति किलो बिक रही है और बिन्स 80 से 90 रुपये प्रति किलो बिक रही है.

WATCH LIVE TV

Trending news