UP Crime: जमीन को लेकर शुरू हुआ विवाद, भाजपा नेता के साथ भी हुई मारपीट, पिटाई का वीडियो आया सामने
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1800017

UP Crime: जमीन को लेकर शुरू हुआ विवाद, भाजपा नेता के साथ भी हुई मारपीट, पिटाई का वीडियो आया सामने

UP Crime: ग्रेटर नोएडा के लडपुरा गांव में दो पक्षों में जमकर संघर्ष देखने को मिला. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, लाठी-डंडे और जमकर ईंट पत्थर चले. इस दौरान कई लोगों के सिर फूट गए और उन्हें गंभीर चोटें भी आई है. इस मारपीट में भाजपा के एक नेता भी घायल हुए हैं. 

UP Crime: जमीन को लेकर शुरू हुआ विवाद, भाजपा नेता के साथ भी हुई मारपीट, पिटाई का वीडियो आया सामने

UP Crime: ग्रेटर नोएडा के लडपुरा गांव में दो पक्षों में जमकर संघर्ष देखने को मिला. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, लाठी-डंडे और जमकर ईंट पत्थर चले. इस दौरान कई लोगों के सिर फूट गए और उन्हें गंभीर चोटें भी आई है. इस मारपीट में भाजपा के एक नेता भी घायल हुए हैं. फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और दोनों पक्षों के विवाद को देखते हुए गांव में पीएसी को तैनात किया गया है.

जानें, क्या है पूरा मामला

दरसअल, कासना थाना क्षेत्र के लडपुरा गांव में एक मंदिर बना हुआ है, इसी के पास कुछ खाली जमीन पड़ी हुई है. यह जमीन एलएमसी तथा गांव के ही लखपत परिवार के कुछ लोगों की बताई जा रही है. कुछ दिनों पहले गांव के लोगों ने खाली जमीन पर मंदिर निर्माण का निर्णय लिया है. इस मुद्दे को लेकर ग्रामीणों ने लखपत परिवार से मंदिर निर्माण के लिए खाली जमीन को देने की मांग की.

ये भी पढ़ेंः Delhi Crime: दिल्ली के अरबिंदो कॉलेज के पास लड़की की रॉड से हमला कर की हत्या, मौके से आरोपी फरार

बताया जा रहा है कि इस दौरान लखपत परिवार ने जमीन देने से इनकार कर दिया, जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष पैदा हो गया. इसी बात को लेकर कुछ युवाओं ने गांव के बाहर बने लखपत द्वार पर लिखे लखपत नाम पर स्याही पोत दी.  इस गेट का निर्माण लखपत परिवार के सदस्यों ने 2007 में गांव के मुख्य मार्ग पर कराया था. ग्रामीणों ने कहा कि जब यह लोग गांव के मंदिर के लिए जगह नहीं दे सकते हैं तो गांव के बाहर बने इस गेट पर भी किसी का नाम नहीं निकाल लिखा जाएगा.

उन्होंने आगे बताया कि जब कुछ लोगों के द्वारा गेट के नाम पर स्याही पोती गई तो लखपत परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए और इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई. धीरे-धीरे यह विवाद इतना बढ़ गया कि आपस में गाली गलौज शुरू हो गई और दोनों पक्षों के बीच लाठी-डडे चलने शुरू हो गए. दोनों ओर से जमकर ईंट और पत्थर भी चले. इस दौरान भाजपा के एक नेता के साथ भी मारपीट की गई. भाजपा नेता राहुल पंडित के साथ हुई मारपीट हुई.

ये भी पढ़ेंः Accident News: दिल्ली में फिर दिखा रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में 29 साल के युवक की हुई मौत

मारपीट की पूरी घटना वहां पर मौजूद लोगों ने मोबाइल में भी कैद कर ली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. जैसे ही झगड़े की सूचना पुलिस को मिली तत्काल पुलिस के आला अधिकारी और भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गए और मारपीट में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया और दोनों पक्षों को जैसे-तैसे समझा कर मामले को शांत कराया. इस मामले में पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

(इनपुटः प्रणव भारद्वाज)