Weather News: ठंड से हाल बेहाल, हरियाणा की धर्मनगरी में 4 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2052601

Weather News: ठंड से हाल बेहाल, हरियाणा की धर्मनगरी में 4 लोगों की मौत

Weather News: उत्तर भारत में ज्यादा ठंड होने की वजह से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच हरियाणा के कुरुक्षेत्र की धर्मनगरी में ठंड की वजह से 2 हफ्तों में चार साधुओं की मौत हो गई है. 

Weather News: ठंड से हाल बेहाल, हरियाणा की धर्मनगरी में 4 लोगों की मौत

Weather News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र धर्मनगरी में रेन बसेरो का है हाले बेहाल है. इस बीच ठंड में बेसहारा 4 लोगों की मौत हो गई. मंत्री के आदेशों के बावजूद हालत बद से बद्दतर होती दिखाई दे रही है और लोग अब भी रात के वक्त खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर है. रात का तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया है. जी मीडिया की टीम रियल्टी चेक करने ग्राउंड जीरो पर पहुंची तो देखा कि पांच में से एक रेनबसेरा बंद है, एक का फर्श टूटा हुआ है, बिजली गुल है और एक पर ऐंजियो का कब्जा है.

जी मीडिया की टीम जब पुराने बस अड्डे पर पहुंची तो वहां रैन बसेरे पर ताला लगा हुआ था. यहीं हाल सनीहीत सरोवर पर बने रेन बसेरे का था. साथ ही अर्जुन चौक पर बने रेन बसेरे के हालात भी कुछ सही नहीं थे. यहां फर्श टूटा था व लोग बदबू के आलम में रह रहे थे. इसके अलावा अर्जुन चौक के पास ही लोग खुले आसमान के नीचे रात काटने को मजबूर थे. उनका कहना था कि प्रशासन ने उनकी सुध नहीं ली है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Weather: सूर्यदेव के दीदार को तरसे लोग! 7 दिन ऐसे ही रहेगा ठंड का तांडव, आज की बारिश न बना दे दिल्ली को शिमला

हालांकि, जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में मंत्री कमल गुप्ता ने अधिकारियों को आदेश दिए थे कि रेन बसेरो की व्यवस्था ठीक हो, लेकिन अधिकारियों का दिल कब पसीजेगा यह खुदा जानता है. वहीं पर आदर्श थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि ज्यादा ठंड होने के कारण 2 हफ्तों में चार साधु लोगों की मौत हो गई है. उनका पोस्टमार्टम करवा दिया गया है. अभी उनकी पुष्टि नहीं हो पाई है की वो कहां के रहने वाले थे.

क्योंकि, ब्रह्म सरोवर के आसपास काफी बेसहारा लोग बाहर ठंड में खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर रहते हैं, लेकिन प्रशासन इनकी सुध नहीं ले रहा है

(इनपुटः दर्शन कैत)