यमुनानगर में 2 महीने में दूसरी छात्रा ने किया सुसाइड, कॉलेज में तीसरी मंजिल से कूदी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1466179

यमुनानगर में 2 महीने में दूसरी छात्रा ने किया सुसाइड, कॉलेज में तीसरी मंजिल से कूदी

 छात्रा पेहवा के सेंसर गांव की रहने वाली थी और M.A इकनोमिक्स की छात्रा थी. वह पार्ट टाइम जॉब भी करती थी. मानसी सहेलियों से मिलने के लिए जीएनजी कॉलेज गई थी.

यमुनानगर में 2 महीने में दूसरी छात्रा ने किया सुसाइड, कॉलेज में तीसरी मंजिल से कूदी

यमुना नगर : शहर में GNG कॉलेज पहुंचकर दूसरे स्कूल की छात्रा ने तीसरी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है. इस गर्ल्स कॉलेज में दो महीने के भीतर यह दूसरी छात्रा है, जो जिंदगी से हार गई.

ये भी पढ़ें : हरियाणा में अधिकारी उड़ा रहे कानून का मखौल, गाड़ियों से नहीं उतार रहे लाल-नीली बत्ती 

जानकारी के मुताबिक मानसी नाम की लड़की MLN कॉलेज में पढ़ती थी. वह पेहवा के सेंसर गांव की रहने वाली थी और M.A इकनोमिक्स की छात्रा थी. वह पार्ट टाइम जॉब भी करती थी. सुसाइड के रोज वह दफ्तर गई और वहां से कॉलेज के लिए निकल गई. बताया गया है कि मानसी सहेलियों से मिलने के लिए जीएनजी कॉलेज गई थी और तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी.

सहेली भारती ने बताया कि सुसाइड की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मानसी को प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया. यमुनानगर सिटी के एसएचओ कंवलजीत सिंह ने बताया कि छात्र ने आत्महत्या क्यों की, इसकी वजह का पता लगाया जा रहा है. मानसी के पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं।  वह यमुनानगर में पढ़ाई के लिए अपने मामा के पास रहती थी.