Rainfall: दिल्ली-NCR में सुबह झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, पारे में आई गिरावट
Advertisement
trendingNow11222555

Rainfall: दिल्ली-NCR में सुबह झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, पारे में आई गिरावट

Weather News: मौसम विभाग (IMD) ने अगले चार से पांच दिनों तक कई राज्यों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. इन राज्यों में पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड आदि शामिल हैं.

Rainfall: दिल्ली-NCR में सुबह झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, पारे में आई गिरावट

Rainfall in Delhi-NCR: भीषण गर्मी में मानसून (Monsoon) का इंतजार करते दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गुरुवार को भी काफी राहत मिली है. आज तड़के कई इलाकों में खूब झमाझम बारिश हुई. इससे राजधानी और आस-पास वालों को भीषण गर्मी से निजात मिली है. तेज बारिश से कई इलाकों में जलजमाव होने की खबर है. इसके चलते आज सुबह दफ्तर पर जाने वालों को जाम का सामना करना पड़ सकता है. वहीं दिल्ली से सटे नोएडा में भी तड़के बादल गरजने के साथ जमकर बारिश हुई.

इन राज्यों में आज भीषण बारिश

इस बीच आईएमडी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तेज बारिश के जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने दिल्ली में शुक्रवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए गरज के साथ मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जताई है. दूसरी ओर IMD ने ट्वीट कर कहा कि बंगाल की खाड़ी से नॉर्थ-ईस्ट और उससे सटे पूर्वी भारत तक तेज हवाओं के प्रभाव में 17 से 18 जून के दौरान असम और मेघालय में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा 17 जून को अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं 17 से 19 जून के दौरान तेलंगाना में, 17 से 18 जून के दौरान तमिलनाडु में और 18 से 20 जून के दौरान दक्षिण कोंकण, गोवा और 20 जून को दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में बारिश का अनुमान लगाया गया है.

मौसम का हाल

आगामी 24 घंटे के मौसम की बात करें तो वेदर रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर और पूर्वी राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों में, पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में मध्यम से भारी बारिश हुई है. बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, केरल, तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण गुजरात और दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई.

ये भी पढे़ं- President Election 2022: अगर ये नेता राष्ट्रपति बना तो देश में बढ़ेगा आतंकवाद, बोले बीजेपी MP दिलीप घोष

बुधवार को भी बरसे थे बदरा

देश के कई राज्यों में प्री मानसून की बारिश जमकर हो रही है. वहीं राजधानी में बीते दो दिनों से हो रही बारिश से लगातार चढ़ रहे पारे के मिजाज में गिरावट आई है. इससे पहले बुधवार को भी कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. हालांकि बारिश बड़ी राहत के साथ कुछ आफत भी लेकर आई है. क्योंकि दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में कुछ जगह जलभराव देखने को मिला जिससे लोगों को परेशानी हुई. जलभराव की एक तस्वीर यूपी गेट के पास एलिवेटेड रोड के जीरो पॉइंट से भी आई. यहां से निकलने वाली छोटी से लेकर बड़ी गाड़ियां पानी के अंदर तक डूब गईं. 

पूर्वोत्तर में भारी बारिश से बुरा हाल

भारी बारिश ने पूर्वोत्तर राज्यों के बड़े इलाकों में तबाही मचाई है. पूर्वोत्तर राज्यों असम, मेघालय, त्रिपुरा, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश के बड़े इलाकों में गुरुवार को भारी बारिश हुई, जिससे कई स्थानों पर बाढ़ की स्थिति और खराब हो गई. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक इस क्षेत्र में और बारिश होने का अनुमान जताया है. इससे इतर दिल्ली और एनसीआर में लंबे समय से भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों ने बारिश होने से राहत की सांस ली है.

 

ये भी पढे़ं- Shafiqur Rahman Barq: PM मोदी, अमित शाह पर SP के मुस्लिम सांसद ने दिया विवादित बयान, लगाया ये आरोप

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news