लाल किला हिंसा मामला: दिल्ली पुलिस ने 20 और लोगों की तस्वीरें की जारी
Advertisement
trendingNow1852451

लाल किला हिंसा मामला: दिल्ली पुलिस ने 20 और लोगों की तस्वीरें की जारी

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को 20 और लोगों की तस्वीरें जारी कीं, जो गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा में कथित तौर पर संलिप्त थे. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने शनिवार को 20 और लोगों की तस्वीरें जारी कीं, जो गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा में कथित तौर पर संलिप्त थे. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. पुलिस ने कहा कि वह वीडियो की जांच कर रही है और उस आधार पर लोगों की तस्वीरें जारी कर रही है.

  1. लाल किला हिंसा मामले में जांच जारी
  2. दिल्ली पुलिस ने जारी की 20 अन्य लोगों की तस्वीरें
  3. सभी पर हिंसा में शामिल रहने का आरोप

पहचान की प्रक्रिया जारी

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हमने तस्वीरें जारी की हैं और पहचान की प्रक्रिया (लोगों की) शुरू हो गई है.' इससे पहले पुलिस ने लाल किले पर हुई हिंसा के सिलसिले में 200 लोगों की तस्वीरें जारी की थीं. किसान संगठनों द्वारा 26 जनवरी को आयोजित ट्रैक्टर परेड के दौरान हजारों प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हुई थी.

ये भी पढ़ें: UIDAI: Aadhaar का इस्तेमाल कहां और कितनी बार हुआ? झटपट लगाइए पता

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news