दिल्ली के पॉश इलाके में डबल मर्डर से सनसनी, आरोपियों ने वारदात के लिए ये रखा था अपना कोड नेम
Advertisement
trendingNow11030139

दिल्ली के पॉश इलाके में डबल मर्डर से सनसनी, आरोपियों ने वारदात के लिए ये रखा था अपना कोड नेम

Delhi Police solved Jangpura Extension Double Murder Case: वारदात को अंजाम देने के लिए पूरी प्लानिंग के तहत आरोपियों ने अपना कोड नेम भी रखा था 1, 2, 3, 4, 5 और वारदात के वक्त फोन भी अपने साथ नहीं लेकर आए थे ताकि उनकी लोकेशन पुलिस को मिल सके.

दिल्ली पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके जंगपुरा एक्सटेंशन में 14-15 नवंबर की आधी रात को हुई दो मेड की हत्या (Jangpura Extension Double Murder Case) मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है और पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हैरानी की बात ये है की लूट के बाद सनसनीखेज तरीके से डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों का कोई पुराना अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.

  1. लूट का विरोध करने पर की थी हत्या
  2. वारदात के लिए रखा था अपना कोड नेम
  3. आरोपियों के पास से 90 लाख रुपये बरामद

लूट का विरोध करने पर की थी हत्या

गिरफ्तार 5 आरोपियों की पहचान प्रशांत, सचित सक्सेना, अनिकेत, रमेश और धनंजय के रूप में हुई है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया की लूट के इरादे से सभी कोठी में दाखिल हुए थे और विरोध करने पर कोठी में काम करने वाली दोनों महिलाओं उजाला और मीना की हत्या कर दी थी.

आरोपी की रिश्तेदार पहले करती थी कोठी में काम

दिल्ली के साउथ-ईस्ट डिस्ट्रिक की डीसीपी ईशा पांडे ने Zee News को बताया की मर्डर के बाद टीम बनाई गई, जिसमें इंस्पेक्टर एशवीर सिंह और सब इंस्पेक्टर मनोज भास्कर के साथ अन्य लोगों की टीम ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया. जांच में पता चला कि गिरफ्तार आरोपी सचित सक्सेना की रिश्तेदार 2 साल पहले कोठी में काम करती थी, लेकिन बाद में काम छोड़ दिया था.

ये भी पढ़ें- CM केजरीवाल बोले- यमुना सफाई के लिए 6 एक्शन प्वॉइंट तैयार, 2025 में खुद लगाऊंगा डुबकी

आरोपियों ने ऐसे बनाया लूट का प्लान

सचित ने ही बाकी आरोपियों को बताया था की कोठी में काफी पैसे हैं जिसके बाद लूट का प्लान बना. एक महीने तक कोठी की रेकी की गई और वारदात को अंजाम देने के लिए पूरी प्लानिंग के तहत आरोपियों ने अपना कोड नेम भी रखा था 1, 2, 3, 4, 5 और वारदात के वक्त फोन भी अपने साथ नहीं लेकर आए थे ताकि उनकी लोकेशन पुलिस को मिल सके. आरोपी लूट के बाद कोठी में लगे सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर भी उखाड़ कर ले गए थे, लेकिन पड़ोस में लगे सीसीटीवी में पांचों आरोपी कोठी में दाखिल होते वक्त रिकॉर्ड हो गए थे और यहीं से पहला सुराग पुलिस को मिला था.

fallback

आरोपियों के पास से 90 लाख रुपये बरामद

पुलिस के मुताबिक सभी आरोपियों ने वारदात से पहले जंगपुरा एक्सटेंशन में कोठी की रेकी की. जब आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया तब आरोपी जाते वक्त पड़ोस में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गए थे. 5 आरोपी उस सीसीटीवी में हुड पहनकर जाते हुए दिखाई दे रहे थे. आरोपी जब कोठी में लूट के इरादे से दाखिल हुए तो दोनों मेड ने लूट का विरोध किया और विरोध करने पर ही हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के 90 लाख रुपये और सीसीटीवी का डीवीआर और 7 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news