Coronavirus की रफ्तार ने दिल्ली में तोड़े सारे रिकॉर्ड, नए केस के मामले में मुंबई को भी छोड़ दिया पीछे
Advertisement
trendingNow1882813

Coronavirus की रफ्तार ने दिल्ली में तोड़े सारे रिकॉर्ड, नए केस के मामले में मुंबई को भी छोड़ दिया पीछे

Delhi overtakes Mumbai in new Covid-19 Cases: दिल्ली में कोविड-19 का संक्रमण (Covid-19 in Delhi) तेजी के साथ फैलता जा रहा है और राष्ट्रीय राजधानी ने दैनिक संक्रमितों के मामले में मुंबई को भी पीछे छोड़ दिया है.

दिल्ली में रविवार को 24 घंटे में कोविड-19 के 10,732 नए मामले दर्ज किए गए. (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)

नई दिल्ली/मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरे देश में लगातार बढ़ता जा रहा है और पूरे देश में पिछले 24 घंटे में 1.68 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में कोविड-19 का संक्रमण (Covid-19 in Delhi) तेजी के साथ फैलता जा रहा है और राष्ट्रीय राजधानी ने दैनिक संक्रमितों के मामले में मुंबई को भी पीछे छोड़ दिया है.

दिल्ली में 10 हजार से ज्यादा मामले आए सामने

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार जारी आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19 in Delhi) के 10,732 नए मामले दर्ज किए गए, जो एक दिन में आए अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं. दिल्ली में इससे पहले एक दिन में सबसे अधिक 8,593 मामले 11 नवंबर 2020 को सामने आए थे. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में राजधानी में 48 मरीजों की मौत भी हो गई, जो कि 14 दिसंबर के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा हैं. 19 नवंबर को शहर में कोविड-19 से 131 लोगों की मौत हुई, जो अभी तक एक दिन में मरने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या है.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और पंजाब में कोरोना क्यों नहीं हो रहा कंट्रोल, केंद्र ने बताईं खामियां

मुंबई में सामने आए करीब 10 हजार केस

स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई में पिछले 24 घंटे में 9,989 नए केस सामने आए, जबकि इस महामारी से 58 की मौत हो गई. मुंबई में अब तक कोविड-19 के कुल 520214 केस है और कुल 12017 लोगों की मौत हो चुकी है. मुंबई में पिछले 20 दिन में 1,54,300 लोग संक्रमित हो चुके हैं और औसतन प्रतिदिन 7,715 लोग कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं, वहीं, ऐक्टिव मरीजों की संख्या 67,092 हो गई है.

लाइव टीवी

दिल्ली में प्राइवेट अस्पतालों में आईसीयू बेड नॉट अवेलेबल

दिल्ली के ज्यादातर प्राइवेट अस्पतालों में आईसीयू बेड (ICU Bed) खत्म हो चुके हैं और दिल्ली सरकार की ऐप के अनुसार, सरकारी अस्पतालों में भी आईसीयू बेड की संख्या तेजी से घट रही है. दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी, बत्रा हॉस्पिटल और मैक्स पटपड़गंज समेत कई बड़े अस्पतालों में अब एक भी आईसीयू बेड नहीं बचा है.

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा खराब हैं हालात

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 24 घंटे में संक्रमण के 63,294 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 349 लोगों की मौत हुई. यह पहला मौका है, जब महाराष्ट्र में कोविड-19 (Covid-19) के एक दिन में इतने ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3,407,245 हो गई है. राज्य में रविवार को 34008 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर घर भेजा गया. राज्य में रिकवरी रेट 81.65% पहुंच गया है.

24 घंटे में टूट गए संक्रमण के सारे रिकॉर्ड 

भारत में कोरोना वायरस के आंकड़े खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है और पिछले 24 घंटे में देशभर में इस महामारी से 168912 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 904 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद देश में कोविड-19 से संक्रमितों की कुल संख्या 13527717 पहुंच गई है और 170179 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 75086 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक हुए लोगों की संख्या 12156529 हो गई है. हालांकि देशभर में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है और 1201009 लोगों का इलाज चल रहा है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news