Trending Photos
Violence In Welcome: राजधानी दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट इलाके में दो समुदायों के बीच झड़प का मामला सामने आया है. थाना वेलकम इलाके के फोटो चौक पर दो समुदाय के बीच पथराव हुआ. इसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई. सूचना पर आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे हैं.
डीसीपी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली संजय कुमार सेन ने बताया कि हमें सूचना मिली कि फोटो चौक वेलकम पर दो गुटों में झगड़ा हो गया, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पार्क में खेलते समय बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था. इलाके में अतिरिक्त बल भी लगाया गया है.
Delhi | We got info that there was a quarrel between two groups at Photo Chowk Welcome, after which police team reached the spot. Preliminary investigation revealed that there was a fight between children while playing in the park: Sanjay Kumar Sain, DCP North East Delhi (04.05) pic.twitter.com/VVi5zM9H2u
— ANI (@ANI) May 4, 2022
उन्होंने कहा कि कुछ बदमाशों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया है. इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ 37 लोगों हिरासत में लिया गया है. पुलिस सीसीटीवी की मदद से और आरोपियों की पहचान करने में जुटी है. इस मामले में आईपीसी और सीआरपीसी की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के अनुसार, स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है.
वहीं इलाके में रहने वाले शकील अहमद ने बताया की बच्चों के खेल-खेल में झगड़ा हुआ, जहां एक मुस्लिम युवक का नाम गांधी है उसको किसी ने गाली दे दी तो किसी ने मोदी को गाली दे दी. इसी बात पर विवाद बढ़ता चला गया. फिर पथराव शुरू हो गया. कुछ लोगों को मामूली चोट आई हैं.
ये भी पढ़ें- BJP का दामन थामेंगे ओपी राजभर! योगी सरकार के मंत्री से की बंद कमरे में मुलाकात
बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर कुछ लोग शोभायात्रा निकाल रहे थे. इस दौरान कुछ लोगों ने शोभायात्रा पर पथराव किया था. पथराव की घटना के बाद जहांगीरपुरी में हिंसा भड़की थी, इस घटना में 8 पुलिसकर्मी समेत 9 लोग घायल हो गए थे.
LIVE TV