कश्मीर के बड़े हिस्से में सोमवार को इस मौसम की पहली बर्फबारी (snowfall in kashmir) हुई, जिसके कारण दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में तापमान में गिरावट आई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कश्मीर के बड़े हिस्से में सोमवार को इस मौसम की पहली बर्फबारी (snowfall in kashmir) हुई, जिसके कारण दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में तापमान में गिरावट आई है.
दिल्ली की ठंड से ठिठुर गए लोग
दिल्ली में इस बार नवंबर में पड़ी ठंड (cold in delhi) ने 17 साल का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिल्ली में सोमवार का न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो 2003 के बाद से नवंबर में सबसे कम तापमान है.
आज भी सताएगी दिल्ली की सर्दी (cold in delhi)
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को रिकॉर्ड किया गया तापमान नॉर्मल से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. इससे पहले 2003 नवंबर में न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. विभाग ने आज भी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया है. आज सुबह दिल्ली में 9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है.
VIDEO
कश्मीर के ऊंचे इलाकों में हो रही है बर्फबारी
बता दें कि कश्मीर में ऊंचाई पर स्थित क्षेत्रों में सामान्य से अधिक बर्फबारी (snowfall in kashmir) हुई है. जिसके चलते घाटी को लद्दाख से जोड़ने वाला श्रीनगर-लेह मार्ग बंद हो गया. जम्मू और सोनमर्ग-द्रास में कुछ स्थानों पर, कश्मीर के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई तथा कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी हुई. उत्तर कश्मीर के गुलमर्ग में रात के दौरान चार इंच तक बर्फ गिरी, दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में दस सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई.
जम्मू कश्मीर में बर्फबारी से कई रोड बंद
मौसम विभाग ने कहा कि ऊंचाई के इलाकों में बर्फबारी भी जारी रहेगी. घाटी में कई स्थानों पर बारिश भी हुई. बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह मार्ग के साथ-साथ घाटी को जम्मू क्षेत्र से जोड़ने वाला वैकल्पिक मार्ग मुगल रोड भी बंद हो गया. श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बर्फबारी के बीच भी यातायात जारी है. विभाग ने जम्मू-कश्मीर और श्रीनगर-लेह मार्ग के सोनमर्ग-जोजिला रोड पर ‘ऑरेंज’ चेतावनी जारी कर प्रशासन और लोगों से सतर्क करने के लिए कहा है.
माउंट आबू में जम गया नलों का पानी
हरियाणा के हिसार में राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान (5.9 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया, जबकि पंजाब में बठिंडा सबसे ठंडा स्थान रहा और वहां न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजस्थान के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में पारा जीरो डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.
यूपी में मुजफ्फनगर सबसे ठंडा रहा
मौसम वैज्ञानिक जे.पी. गुप्ता के मुताबिक पिछले सप्ताह उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण वहां से ठंडी हवाओं के आने के कारण उत्तर प्रदेश के तापमान में भी गिरावट आ रही है. इससे ठंड बढ़ गई है. हालांकि आने वाले एक—दो दिन में तापमान कुछ सामान्य होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है, जिसके कारण पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश होगी. इससे उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कुछ वृद्धि होगी. यूपी में मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें- Delhi: ठंड से ठिठुर गए लोग, टूटा इतने सालों की सर्दी का रिकॉर्ड
निवार चक्रवात की आशंका देख राज्य सतर्क
उधर ‘निवार’चक्रवात (Nivar cyclone) आने की आशंका देखकर आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी के अधिकारी इससे निपटने की तैयारियों में जुट गए हैं. कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति ने सोमवार को यहां बैठक की और तूफान के मद्देनजर अनेक उपायों पर विचार करने के साथ ही संबंधित राज्य सरकारों समेत अनेक पक्षों को प्रभावित क्षेत्रों में किसी की जान नहीं जाने देने और सामान्य स्थिति जल्द बहाल करने का निर्देश दिया. (इनपुट भाषा)
LIVE TV