दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता की कोरोना से मौत हो गई है. रविवार दोपहर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए ये जानकारी साझा की है.
Trending Photos
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) के पिता की रविवार दोपहर कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट करते हुए ये जानकारी साझा की है.
सीएम केजरीवाल ने शोक जताते हुए ट्विटर पर लिखा, 'हमारे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज अपने पिता को खो दिया. वे कोरोना से संक्रमित थे. यह काफी दुखद है. सत्येंद्र खुद दिल्ली के लोगों के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं. परिवार के साथ मैं संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.'
Our health minister Satyendra Jain lost his father today to COVID. V v sad. Satyendra himself has been working tirelessly round the clock for the people of Delhi.
God bless his soul and my heartfelt condolences to the family.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 2, 2021
गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसे काबू करने के लिए राज्य सरकार ने दूसरी बार 1 हफ्ते का लॉकडाउन बढ़ा दिया है. बीते 24 घंटे की बात करें तो यहां कोरोना से 412 मौतें हुई हैं, जबकि 25,219 नए कोविड मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 27,421 लोग रिकवर हुए थे. दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 96,747 है. वहीं दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 31.61 % है.
LIVE TV