Grand Water Saving Challenge: 5 लाख रुपये जीतने का सुनहरा मौका, 25 जून से पहले करना होगा ये काम
Advertisement
trendingNow1910061

Grand Water Saving Challenge: 5 लाख रुपये जीतने का सुनहरा मौका, 25 जून से पहले करना होगा ये काम

Innovative Water Saving Flush System: इस प्रतियोगिता में इंडियन टॉयलेट (Indian Toilet) के लिए एक इनोवेटिव वाटर सेविंग फ्लश सिस्टम तैयार करना है. इसका उद्देश्य शौचालय की साफ-सफाई और हाइजीन के साथ-साथ पानी को बचाना है.

प्रतीकात्मक फोटो | फोटो साभार: रॉयटर्स

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार 5 लाख रुपये जीतने का सुनहरा मौका दे रही है. इस धनराशि को जीतने के लिए आपको एक चैलेंज पूरा करना होगा. सरकार इसके लिए इनाम के रूप में बड़ी धनराशि भी देगी. भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) और संयुक्त राष्ट्र (UN) के SDG के सपोर्ट में, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने इन्वेस्ट इंडिया (Invest India), स्टार्टअप इंडिया (Startup India) और AGNIi के साथ ग्रैंड वाटर सेविंग चैलेंज (Grand Water Saving Challenge) शुरू किया है.

इनाम जीतने के लिए करना होगा ये काम

डिजिटल इंडिया के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट के मुताबिक, इस प्रतियोगिता में इंडियन टॉयलेट (Indian Toilet) के लिए एक इनोवेटिव वाटर सेविंग फ्लश सिस्टम (Innovative Water Saving Flush System) तैयार करना है. इसका उद्देश्य शौचालय की साफ-सफाई और हाइजीन के साथ-साथ पानी को बचाना है. इनोवेटिव वाटर सेविंग फ्लश सिस्टम से सफाई के साथ पानी के इस्तेमाल को कम कर सकते हैं. पानी की बचत इस वक्त की बड़ी मांग है.

ये भी पढ़ें- वैक्सीन पैकेज देने पर तुरंत लगे रोक, केंद्र ने राज्यों को दिए कार्रवाई के निर्देश

VIDEO

कितनी है इनाम की राशि

पहला प्राइज: इस प्रतियोगिता के विनर को इनाम में 5 लाख रुपये दिए जाएंगे.

दूसरा प्राइज: प्रतियोगिता में रनरअप या दूसरे नंबर पर रहने वाले को इनाम में 2.50 लाख रुपये मिलेंगे.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए स्टार्टअप इंडिया की वेबसाइट https://www.startupindia.gov.in/content/sih/en/ams-application/challenge... के इस लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें.

बता दें कि उम्मीदवार अपने मॉडल को स्टार्टअप इंडिया हब पर जमा कर सकते हैं. उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) के पंजीकृत स्टार्टअप और शैक्षणिक संस्थान इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ओडिशा में स्कूल, कॉलेज पाठ्यक्रम का हिस्सा होगा आपदा, महामारी प्रबंधन

आवदेन की आखिरी तारीख

प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को 25 जून 2021 तक अपने मॉडल को सबमिट करना होगा.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news