पेट के कीड़े मारने वाली दवाई से होगा कोरोना का इलाज!
Advertisement
trendingNow1684115

पेट के कीड़े मारने वाली दवाई से होगा कोरोना का इलाज!

भारत समेत जापान, बांग्लादेश और बोलिविया के कई शहरों में इस दवा को इलाज के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. 

पेट के कीड़े मारने वाली दवाई से होगा कोरोना का इलाज!

नई दिल्ली: और अब बात एक ऐसी दवा की जो बहुत सस्ती है, सुरक्षित है भारत में उपलब्ध भी है और कोरोना वायरस के मरीजों पर इलाज के तौर पर काम भी कर रही है. ये दवा है-आईवरमैक्टीन (Ivermectin).

भारत समेत जापान, बांग्लादेश और बोलिविया के कई शहरों में इस दवा को इलाज के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. और नतीजे बेहद तसल्ली देने वाले हैं. जापान के पीएम शिंजो आबे दवा का ट्रायल करने का फैसला भी कर चुके हैं.

आईवरमैक्टीन, एक ऐसी दवा जो विश्व स्वास्थ्य संगठन के डी वर्मिंग प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन की सेफ्टी लिस्ट में सुरक्षित माना जाता है. एक ऐसी दवा जो पेट में कीड़े मारने की दवा यानी डी-वर्मिंग टैबलेट के तौर पर जानी जाती है. अब यही दवा कोरोना वायरस के इलाज में काम आ सकती है. भारत में केरल, यूपी के कानपुर और दिल्ली में कई अस्पताल भी अब इस दवा को कोरोना मरीजों पर आजमा रहे हैं.

मोनाश यूनिवर्सिटी आस्ट्रेलिया और विक्टोरियन इंफेक्शियस डिजीज रेफरेंस लैब में हुई एक लैब स्टडी में ये पाया गया कि ये दवा 48 घंटे के अंदर वायरस का खात्मा कर देती है. लैब स्टडी में देखा गया कि इस दवा से कोरोनावायरस का आरएनए 93 प्रतिशत कमजोर पड़ गया.

हालांकि इस स्टडी में इंसानों पर दवा को आजमा कर नहीं देखा गया. लेकिन ये काम बांग्लादेश के एक प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों ने किया. बांग्लादेश के एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने अपने यहां भर्ती 60 कोरोना मरीजों को आईवरमैक्टीन की दवा एक साथ ही एक  एंटीबायोटिक दवा डॉक्सीसाइक्लिन दी. अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक दवा देने के 72 घंटे बाद सभी मरीजों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया.

दरअसल, आईवरमैक्टीन इम्युनिटी बढ़ाने वाली एंटीवायरल दवा मानी जाती है. हालांकि ये दवा चमत्कारी दवा साबित हो जाए इसके लिए बड़े ट्रायल की जरूरत होगी. लेकिन बिना खास साइड इफेक्ट वाली इस बेहद सस्ती दवा ने मेडिकल जगत को एक नई उम्मीद दे दी है.

हार्वर्ड ने अपनी स्टडी में पाया है कि इस दवा से मरीज कोरोना मुक्त हो रहे हैं.

कानपुर मेडिकल कालेज में 104 मरीजों को  दवा दी गई. 94 का टेस्ट दवा देने के 4 दिन में​ निगेटिव आया. कानपुर मेडिकल इस दवा पर रिसर्च पेपर लिख रहा है.

ये भी देखें:

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news