कौन है केरल विमान हादसे का जिम्‍मेदार? DGCA ने रनवे पर उठाए थे सवाल
Advertisement
trendingNow1725376

कौन है केरल विमान हादसे का जिम्‍मेदार? DGCA ने रनवे पर उठाए थे सवाल

केरल में दुबई से कोझिकोड एयरपोर्ट आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान हादसे में दो पायलट सहित 18 लोगों की मौत हुई है जबकि 127 घायल हुए हैं.

कौन है केरल विमान हादसे का जिम्‍मेदार? DGCA ने रनवे पर उठाए थे सवाल

नई दिल्लीः केरल में दुबई से कोझिकोड एयरपोर्ट आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान हादसे में दो पायलट सहित 18 लोगों की मौत हुई है जबकि 127 घायल हुए हैं. इसी बीच एक बड़ी खबर ये है कि कोझिकोड एयरपोर्ट को पिछले साल नियामक नगर विमानन महानिदेशक (DGCA) ने टेबल टॉप (Table Top Runway) रनवे को लेकर एक नोटिस दिया था. DGCA ने  कोझिकोड एयरपोर्ट को ये नोटिस सुरक्षा खामियों को लेकर जारी किया था. इतना ही नहीं DGCA ने पिछले दिनों भी ये सवाल किए थे कि रनवे पर ऐसी स्थिति है जहां पानी भर जाता है जो एक बड़े हादसे की वजह बन सकती है. 

DGCA ने जुलाई 2019 में एयरपोर्ट अथॉरिटी को कालीकट एयरपोर्ट को लेकर नोटिस दिया था. डीजीसीए के एक अधिकारी ने कहा,  ''पिछले साल दो जुलाई के हादसे के बाद डीजीसीए ने चार और पांच जुलाई को हवाईअड्डे का निरीक्षण किया था और उसे सुरक्षा संबंधी कई बड़ी त्रुटियां मिली थीं.'' अब केरल विमान हादसे को लेकर डीजीसीए ने जांच शुरू कर दी है. अब AAIB (Aircraft Accident Investigation Bureau) भी इस हादसे की जांच करने वाला है.

डीजीसीए के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कोझिकोड एयरपोर्ट निदेशक के श्रीनिवास राव को 11 जुलाई को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया था. DGCA के अधिकारी से जब पूछा गया कि कोझिकोड के निदेशक के खिलाफ कोई कदम उठाया गया था तब उन्होंने कहा कि उन्हें फटकार लगाई गई थी. राव को दिए इस नोटिस में कहा गया था कि रनवे 28 टीडीजेड और रनवे 10 टीडीजेड में दरारें देखी गई थीं. आपको बता दें कि टीडीजेड वह क्षेत्र होता है, जिससे विमान नीचे उतरते समय सबसे पहले संपर्क में आता है. नोटिस में पानी रुकने और अत्यधिक रबड़ एकत्र होने समेत कई खामियों का जिक्र किया गया था. 

बता दें कि कि इससे पहले पिछले साल सऊदी अरब के दम्माम से आए एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान का पिछला हिस्सा पिछले साल दो जुलाई को कोझिकोड हवाईअड्डे पर उतरते समय रनवे से टकरा गया था. इस हादसे के बाद डीजीसीए ने निरीक्षण किया था. इसके करीब एक साल बाद शुक्रवार ( 7 अगस्त) शाम को भी एयर इंडिया एक्सप्रेस का दुबई से आया विमान भारी बारिश के कारण कालीकट हवाईअड्डे पर रनवे से फिसलकर खाई में गिरने के बाद दो टुकड़ों में टूट गया. 

(इनपुट: एजेंसी भाषा)

ये भी देखें-

Trending news