Digvijay Singh: फर्श पर गद्दा बिछाकर सोते दिखे दिग्विजय सिंह, सिर के नीचे तकिया भी नहीं लगाया
Advertisement
trendingNow11362498

Digvijay Singh: फर्श पर गद्दा बिछाकर सोते दिखे दिग्विजय सिंह, सिर के नीचे तकिया भी नहीं लगाया

Digvijaya Singh Lifestyle: दिग्विजय सिंह ने 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले अपनी 192 दिनों की लंबी 'नर्मदा यात्रा (Narmada Yatra)' के दौरान उसी सादगी का प्रदर्शन किया था.

Digvijay Singh: फर्श पर गद्दा बिछाकर सोते दिखे दिग्विजय सिंह, सिर के नीचे तकिया भी नहीं लगाया

Digvijay Singh sleeping on floor: कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन इन दिनों उनकी चर्चा सादगी के लिए की जा रही है. 75 साल के दिग्विजय सिंह संभवत: 'भारत जोड़ो यात्रा'में शामिल होने वाले सबसे उम्रदराज नेता हैं, जो पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Singh) और हजारों अन्य लोगों के साथ रोजाना 24 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं. बता दें कि दिग्विजय सिंह कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3,500 किलोमीटर के इस मार्च के योजनाकारों में से एक हैं और 7 सितंबर को शुरू हुई यात्रा के बाद से राहुल गांधी के साथ हैं.

बिना तकिए फर्श पर गद्दा बिछा सोते दिखे दिग्विजय सिंह

अक्सर आरएसएस और भाजपा या यहां तक कि अपनी पार्टी से जुड़े मुद्दों पर अपनी टिप्पणियों के साथ सुर्खियों में रहने वाले अनुभवी नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh)  की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो में दिग्विजय सिंह को बिना तकिए के फर्श पर एक गद्दे पर सोते हुए देखा जा सकता है.

दिग्विजय सिंह की सादगी की हो रही चर्चा

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेताओं द्वारा दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh)  की सादगी को उजागर करते हुए और उनके समर्पण को युवा पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए एक उदाहरण बताते हुए तस्वीर को बड़े पैमाने पर शेयर किया जा रहा है. 

मध्य प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष (दिवंगत) श्रीनिवास तिवारी के पोते और पूर्व लोकसभा सांसद (दिवंगत) सुंदरलाल तिवारी के बेटे सिद्धार्थ तिवारी (राज) ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'कर्म योगी कुछ मत कहो, शोर करो! इस यात्रा को नए क्षितिज की ओर बढ़ते रहो. देश के लिए त्याग, तपस्या और समर्पण की भावना दिखाते हुए, यह तस्वीर सम्मान योग्य है. यह समर्पण हम सभी को सेवा के लिए अपना सब कुछ बलिदान करने के लिए प्रेरित करता है, देश और समाज.'

कब ली गई थी दिग्विजय सिंह की ये तस्वीर

मध्य प्रदेश कांग्रेस के एक नेता ने कहा, 'वर्तमान तस्वीर तब ली गई जब दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) पार्टी के कुछ अन्य कार्यकर्ताओं के साथ एक दिन के पैदल मार्च, 'भारत जोड़ो यात्रा' के बाद आराम करने गए थे. इस बीच, 'भारत जोड़ो यात्रा' के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी अपने अध्यक्ष के चुनाव के लिए कमर कस रही है.

नर्मदा यात्रा के दौरान भी फर्श पर सोते थे दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले अपनी 192 दिनों की लंबी 'नर्मदा यात्रा (Narmada Yatra)' के दौरान उसी सादगी का प्रदर्शन किया था. वह फर्श पर सोते थे, उनके एक सहयोगी ने कहा, जो पूरी 'नर्मदा परिक्रमा' के दौरान उनके साथ थे.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news