Online Banking: प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमने बैंकिग सेवाओं को दूर-सुदूर में घर-घर तक पहुंचाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. आज भारत के 99% से ज्यादा गांवों में पांच किमी के अंदर कोई न कोई बैंक ब्रांच, बैकिंग आउटलेट या बैंकिंग मित्र मौजूद है.
Trending Photos
Banking Facilities: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों को राष्ट्र को समर्पित किया. इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा, ‘भारत के आम आदमी के जीवन को आसान बनाने के लिए जो अभियान चल रहा है, डिजिटल बैंकिंग इकाइयां उस दिशा में एक और बड़ा कदम है. ये एक ऐसी विशेष बैंकिंग व्यवस्था है जो कम से कम इंफ्रास्ट्रक्चर में अधिक से अधिक सेवा देने का काम करेगी.
पीएम मोदी ने कहा, ‘ये सेवाएं पहले से कहीं ज्यादा आसान होंगी. इनमें सुविधाओं के साथ ही एक मजबूत डिजिटल बैंकिंग सुरक्षा भी होगी. गांव और छोटे शहर में जब कोई डिजिटल बैंकिंग यूनिट की सेवाएं लेगा तो उसके लिए पैसे भेजन से लेकर लोन लेने तक सबकुछ आसान और ऑनलाइन हो जाएगा.’
'भारत के 99% से ज्यादा गांवों में बैंकिंग सुविधाएं मौजूद'
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमने बैंकिग सेवाओं को दूर-सुदूर में घर-घर तक पहुंचाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. आज भारत के 99% से ज्यादा गांवों में पांच किमी के अंदर कोई न कोई बैंक ब्रांच, बैकिंग आउटलेट या बैंकिंग मित्र मौजूद है.
'सरकार का लक्ष्य भारत के सामान्य आदमी को सशक्त करना'
पीएम मोदी ने कहा, ’हमारी सरकार का लक्ष्य भारत के सामान्य आदमी को सशक्त करना है उसको ताकतवर बनाना है. इसलिए हमने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को ध्यान में रखकर नीतियां बनाई.’
जनधन खातों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘ जब हमने जन-धन अकाउंट की मुहिम शुरू की तब आवाजें उठीं कि गरीब बैंक खाते का क्या करेगा. यहां तक की इस फील्ड के कई एक्सपर्ट भी नहीं समझ पा रहे थे कि इस अभियान का महत्व क्या है. लेकिन बैंक खाते की ताकत क्या होती है, ये आज पूरा देश देख रहा है.’
(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)