DNA ANALYSIS: नए मंत्रियों को PM मोदी का सबसे महत्वपूर्ण संदेश, कही ये बात
Advertisement
trendingNow1939067

DNA ANALYSIS: नए मंत्रियों को PM मोदी का सबसे महत्वपूर्ण संदेश, कही ये बात

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों से कहा कि उनका नाम नहीं, उनका काम चमकना चाहिए. साथ ही उन्होंने मंत्रियों से समय पर दफ्तर पहुंचने के लिए भी कहा.

DNA ANALYSIS: नए मंत्रियों को PM मोदी का सबसे महत्वपूर्ण संदेश, कही ये बात

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ​अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया और अपनी टीम के सदस्यों को उन्होंने दो नए संदेश दिए हैं.

पहली बात प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों से ये कही कि उनका नाम नहीं, उनका काम चमकना चाहिए और हमें भी लगता है कि जमीनी स्तर पर आम लोगों को तभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है, जब मंत्रियों का काम चमके.

और दूसरी बात प्रधानमंत्री मोदी ने कही कि सभी मंत्रियों को सुबह साढ़े 9 बजे दफ़्तर पहुंचना चाहिए और ये एक बड़ी बात है. हमारे देश में लोगों के लिए समय पर कहीं पहुंचना सबसे बड़ी चुनौती माना जाता है.

एक स्टडी के मुताबिक, भारत में वर्ष 2013 में 42 प्रतिशत कंपनियों ने अपने कुछ कर्मचारियों को ये कहकर निकाल दिया था, वो अनुशासित नहीं हैं और कभी समय पर दफ्तर नहीं आते. ऐसा नहीं है कि ये लेट लतीफी एक ही स्तर पर हो.

हर स्तर पर आपको ऐसे लोग मिल जाएंगे, जो सोशल मीडिया पर तो ऐसे स्टेटस लगाते हैं कि समय की कद्र करनी चाहिए, लेकिन समय पर कभी कहीं नहीं पहुंचते और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बात को अच्छी तरह जानते हैं और वो ये भी जानते हैं कि उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले मंत्रियों और अधिकारियों के दफ़्तर पहुंचने का कोई समय नहीं था.

वर्ष 2019 में जब फिर से वो प्रधानमंत्री बने थे, तब भी उन्होंने मंत्रियों को सुबह साढ़े 9 बजे दफ़्तर पहुंचने के लिए कहा था.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news